return to news
  1. Protean eGov Tech के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट, इस खबर ने तोड़ा निवेशकों का भरोसा

मार्केट न्यूज़

Protean eGov Tech के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट, इस खबर ने तोड़ा निवेशकों का भरोसा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 09:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आयकर विभाग ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए एक MSP (Managed Service Provider) चुनने के लिए निविदा (RFP) निकाली थी। Protean eGov Technologies ने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी, लेकिन उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित नहीं किया गया।

शेयर सूची

PROTEAN
--
Protean eGov Technologies डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

Protean eGov Technologies डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

Protean eGov Technologies के शेयरों में आज 19 मई को 20 परसेंट का लोअर सर्किट लग गया है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1143.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITD) ने RFP सेलेक्शन प्रोसेस के अगले राउंड के लिए कंपनी को शॉर्टलिस्ट नहीं किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है पूरा मामला?

आयकर विभाग ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए एक MSP (Managed Service Provider) चुनने के लिए निविदा (RFP) निकाली थी। इस प्रोजेक्ट में डिज़ाइन, डेवलपमेंट, संचालन और रखरखाव का काम शामिल था। Protean eGov Technologies ने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी, लेकिन उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित नहीं किया गया।

Protean eGov Technologies का बिजनेस

Protean eGov Technologies डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी और इसकी स्थापना दिसंबर 1995 में हुई थी।

कंपनी ने भारत के कैपिटल मार्केट के विकास के लिए ज़रूरी तकनीकी आधारभूत ढांचा तैयार किया है। दिसंबर 2022 से अब तक कंपनी ने करीब 19 सरकारी प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक लागू किया और संभाला है। इनमें आयकर प्रणाली को मॉडर्न बनाने के लिए PAN जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा प्रोग्राम्स के लिए तकनीकी ढांचा बनाकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख