return to news
  1. Jio Financial में प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों ने डाली ₹3956 करोड़ की पूंजी, शेयरों में दिखी खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Jio Financial में प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों ने डाली ₹3956 करोड़ की पूंजी, शेयरों में दिखी खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 03, 2025, 16:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JFSL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड और जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को 316.50 रुपये प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट आवंटित किए हैं।

शेयर सूची

JIOFIN
--
Jio Financial

Jio Financial: कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Jio Financial share: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने बुधवार को कहा कि प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों ने कंपनी के विस्तार के लिए 3956 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.69 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 313.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 363 रुपये और 52-वीक लो 198.60 रुपये है।

JFSL ने फाइलिंग में दी जानकारी

JFSL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड और जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को 316.50 रुपये प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट आवंटित किए हैं। इससे कुल मिलाकर कंपनी को 3956.25 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

दोनों कंपनियों को 316.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25-25 करोड़ वारंट आवंटित किए गए हैं। JFSL के बोर्ड ने जुलाई में प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को कनवर्टिबल वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से 15825 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी। अंबानी फैमिली और ग्रुप की कई होल्डिंग इकाइयों सहित प्रमोटर्स के पास कंपनी में कुल मिलाकर 47.12 फीसदी हिस्सेदारी है।

JFSL के तिमाही नतीजे

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 325 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 313 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की जून तिमाही में यह 418 करोड़ रुपये थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।