return to news
  1. Bonus Issue: 15 साल बाद Pidilite Industries का बड़ा ऐलान, रिकॉर्ड डेट पर टूटा शेयर

मार्केट न्यूज़

Bonus Issue: 15 साल बाद Pidilite Industries का बड़ा ऐलान, रिकॉर्ड डेट पर टूटा शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 11:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Pidilite Industries ने 15 साल बाद 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने 2010 में पिछली बार बोनस शेयर जारी किए थे। मंगलवार को रिकॉर्ड डेट पर शेयर एडजस्ट होकर 0.5% गिरकर ₹1,511 पर आ गया। जिन निवेशकों के पास सोमवार तक शेयर थे, उन्हें बोनस का लाभ मिलेगा।

शेयर सूची

Pidilite Industries.webp

Pidilite Industries का शेयर आज गिरा

Pidilite Industries Bonus Share: एडहेसिव्स और केमिकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Pidilite Industries Ltd. मंगलवार, 23 सितंबर को अपने शेयरों के बोनस इश्यू एडजस्टमेंट के बाद ट्रेडिंग में कमजोर रही। कंपनी ने जून तिमाही नतीजों के साथ ही 1:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था, और आज इसकी रिकॉर्ड डेट है।

किन शेयरधारकों को मिलेगा इसका फायदा?

इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास सोमवार के क्लोजिंग तक Pidilite के शेयर उनके डिमैट खाते में थे, उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। लेकिन मंगलवार को नए खरीददार इस बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे। कंपनी ने यह बोनस 15 साल बाद जारी किया है। पिछली बार Pidilite ने 2010 में 1:1 बोनस शेयर दिए थे।

बोनस के तहत, निवेशकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी निवेशक के पास सोमवार को 100 शेयर थे, तो उन्हें अतिरिक्त 100 शेयर बोनस के रूप में मिलेंगे। इस तरह कुल शेयर संख्या दोगुनी होकर 200 हो जाएगी, लेकिन कंपनी का वैल्यूएशन और निवेशक की कुल होल्डिंग का मूल्य समान रहेगा, क्योंकि शेयर कीमत अनुपात के अनुसार एडजस्ट हो जाती है।

आज शेयर पर दिखा असर

बाजार पर नजर डालें तो रिकॉर्ड डेट के दिन Pidilite का शेयर 0.5% गिरकर ₹1,511 पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 2.5% टूटा है और 2025 में अब तक सिर्फ 6% की मामूली बढ़त दर्ज की है।

निवेशकों के लिए यह बोनस एक लंबे अंतराल के बाद आया है, जिससे कंपनी के भरोसे और शेयरधारकों को पुरस्कृत करने की नीति का संकेत मिलता है। हालांकि शॉर्ट-टर्म में कीमत में गिरावट आई है, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी अवधि में यह कदम निवेशकों की भागीदारी और विश्वास को मजबूत करेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख