मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 07:57 IST
सारांश
PhysicsWallah के IPO को शुरुआत में फीका रिस्पॉन्स मिला। हालांकि सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह इश्यू 1.81 गुना सब्सक्राइब हो गया। इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 2.70 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 0.48 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.06 गुना सब्सक्राइब हो गया।

PhysicsWallah IPO: पिछले कुछ दिनों में ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
PhysicsWallah के आईपीओ का GMP पिछले कुछ दिनों में बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक एक समय पर यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में ₹5 के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। फिर इसमें सुधार दिखा और 13 नवंबर यानी आईपीओ क्लोजिंग के दिन इसका GMP 0 पर आ गया, जो कि फ्लैट लिस्टिंग का संकेत है।
इसके बाद अब यह बढ़ते हुए आज 17 नवंबर को यानी लिस्टिंग से एक दिन पहले ₹9.5 के प्रीमियम पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 118.5 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 8.72 फीसदी का मुनाफा होगा।
ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। हाल ही में यह देखा गया है कि कई आईपीओ ने ग्रे मार्केट को गलत साबित किया है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।
PhysicsWallah के IPO को शुरुआत में फीका रिस्पॉन्स मिला। हालांकि सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह इश्यू 1.81 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसे कुल 33.62 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली जबकि ऑफर पर 18.62 करोड़ शेयर थे। इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 2.70 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 0.48 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.06 गुना सब्सक्राइब हो गया। एम्प्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा कुल 3.49 गुना भरा।
PhysicsWallah के आईपीओ का ठीक-ठाक सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं हाल ही में इसके GMP में भी सुधार देखा गया है। हालांकि एक्सपर्ट्स सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। ग्रे मार्केट किसी भी नियम या रेगुलेशन के तहत नहीं चलता, इसलिए यहां दिखने वाला प्रीमियम हमेशा सही नहीं होता। असली लिस्टिंग प्राइस इससे काफी ऊपर या नीचे भी हो सकता है, इसलिए सिर्फ ग्रे मार्केट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
PhysicsWallah का आईपीओ 11 से 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके तहत 3,480.71 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसमें से 3,100.71 करोड़ रुपये के 28.45 करोड़ नए इक्वटी शेयर जारी किए गए। वहीं 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को किया गया।
PhysicsWallah अपने IPO से जुटाए पैसे को कई बड़े कामों में लगाने की योजना बना रही है। RHP के मुताबिक, नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने के लिए ₹460.1 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मौजूदा सेंटरों के किराए यानी लीज पेमेंट्स के लिए ₹548.3 करोड़ का इस्तेमाल होगा। कंपनी अपनी सब्सिडियरी Xylem Learning में ₹4.2 करोड़ और Utkarsh Classes Edutech में ₹28 करोड़ लगाएगी।
इसके अलावा, सर्वर और क्लाउड सिस्टम को मजबूत करने के लिए ₹200.1 करोड़, मार्केटिंग पर ₹710 करोड़ और Utkarsh Classes में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹26.5 करोड़ रखे गए हैं। बाकी पैसा नए अधिग्रहण और सामान्य कंपनी खर्चों में इस्तेमाल होगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।