मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 12:55 IST
सारांश
Paytm ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसे SEBI से मंजूरी मिल गई है, जिससे Paytm Money अब एक रिसर्च एनालिस्ट के रूप में सर्विस प्रदान कर सकेगा। इसके तहत, यह प्लेटफॉर्म SEBI के नियमों के अनुसार निवेश से जुड़े इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-बेस्ड एनालिसिस प्रदान करेगा।
शेयर सूची
Paytm के शेयरों का 52-वीक हाई 1063 रुपये और 52-वीक लो 310 रुपये है।
Paytm की पैरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 18 मार्च को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.72 फीसदी की बढ़त के साथ 721.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 45,781.34 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम के शेयरों का 52-वीक हाई 1063 रुपये और 52-वीक लो 310 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 32 फीसदी नीचे है।
Paytm ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसे SEBI से मंजूरी मिल गई है, जिससे Paytm Money अब एक रिसर्च एनालिस्ट के रूप में सर्विस प्रदान कर सकेगा। इसके तहत, One 97 Communications के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म SEBI के नियमों के अनुसार निवेश से जुड़े इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-बेस्ड एनालिसिस प्रदान करेगा।
ये सर्विसेज Paytm Money ऐप में रिसर्च और एडवाइजरी सेवाओं के रूप में जोड़ी जाएंगी। कंपनी ने फाइलिंग में कहा, "यह अहम उपलब्धि Paytm Money के निवेश इकोसिस्टम में अपने ऑफरिंग्स का विस्तार करने, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को एक्सपर्ट द्वारा समर्थित इनसाइट्स देने के उद्देश्य के अनुरूप है।"
इस महीने की शुरुआत में Paytm ने इक्विटी ब्रोकिंग ऐप्स पर ट्रेडिंग के लिए बैंक अकाउंट्स से ऑटोमैटिक पेमेंट डिडक्शन की सुविधा शुरू की। 'UPI ट्रेडिंग ब्लॉक्स' एक ऑटोमैटिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जो NPCI के UPI सिस्टम पर बेस्ड है।
इसमें फंड्स ट्रेड के समय अपने आप डिडक्ट हो जाते हैं, और हर बार लेन-देन के लिए UPI पिन डालने की जरूरत नहीं होती। इससे पारदर्शिता बढ़ती है, क्योंकि पैसा निवेशक के बैंक खाते में तब तक सुरक्षित रहता है जब तक कि ट्रेड के लिए इसकी जरूरत न हो।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख