return to news
  1. RBI की इस स्कीम से जुड़ी खबर के चलते Paytm के शेयरों में आया भूचाल, कंपनी ने सफाई में क्या कहा?

मार्केट न्यूज़

RBI की इस स्कीम से जुड़ी खबर के चलते Paytm के शेयरों में आया भूचाल, कंपनी ने सफाई में क्या कहा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 16:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आरबीआई की पीआईडीएफ स्कीम को आगे नहीं बढ़ाए जाने को लेकर अटकलों की खबर के बाद पेटीएम के शेयर एनएसई पर 10% तक टूट गए थे। आज पेटीएम के शेयर 9.65% यानी कि 121.70 रुपये तक गिरकर 1,138.80 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुए।

शेयर सूची

PAYTM
--
पेटीएम

पेटीएम के शेयरों में किस खबर के बाद आया भूचाल?

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई की भुगतान अवसंरचना विकास कोष (Payment Infrastructure Development Fund, PIDF) स्कीम खत्म होने से पड़ने वाले किसी भी असर की भरपाई समय के साथ हाइ रेवेन्यू ग्रोथ और ज्यादा टारगेटेड सेल्स रणनीति के जरिए की जा सकेगी। आरबीआई की पीआईडीएफ स्कीम को आगे नहीं बढ़ाए जाने को लेकर अटकलों की खबर के बाद पेटीएम के शेयर एनएसई पर 10% तक टूट गए थे। आज पेटीएम के शेयर 9.65% यानी कि 121.70 रुपये तक गिरकर 1,138.80 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुए। पेटीएम ने शेयर मार्केट को भेजी एक स्पष्टीकरण रिपोर्ट में कहा कि उसे पीआईडीएफ स्की के तहत प्रोत्साहन के रूप में रेवेन्यू हासिल हुआ है, जो साउंडबॉक्स और ईडीसी मशीनों जैसे भुगतान स्वीकृति उपकरणों की तैनाती से जुड़े पात्र खर्चों से संबद्ध है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
क्या है पेटीएम का प्लान B?

कंपनी ने साफ किया कि अगर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की यह स्कीम आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो इसके प्रभाव को मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और फोकस्ड सेल्स एग्जिक्यूशन के कॉम्बिनेशन से समय के साथ सार्थक रूप से बैलेंस कर लिया जाएगा। पीआईडीएफ स्कीम के जरिये टियर-3 से टियर-6 शहरों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे कम सेवा-प्राप्त क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान अवसंरचना को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया था। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक वैध थी।

इस स्कीम से पेटीएम को मिला कितना फायदा?

वन97 कम्युनिकेशंस ने बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त छमाही में उसने इस स्कीम के तहत 128 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन रेवेन्यू दर्ज किया। यह स्पष्टीकरण ऐसे समय आया है, जब पेटीएम हाल के सालों में अपने कारोबार में सुधार और स्थिरता के दौर से गुजर रही है। कंपनी ने लागत पुनर्संयोजन, परिचालन दक्षता और मुख्य कारोबारों में लीवरेज के जरिए तिमाही आधार पर प्रॉफिट हासिल किया है। इसके साथ ही वित्तीय प्रदर्शन में भी लगातार सुधार देखा गया है।

क्या कहते हैं मार्केट एनालिस्ट्स?

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि पीआईडीएफ जैसी प्रोत्साहन योजनाएं डिजिटल भुगतान को गति देने के लिए समयबद्ध नीतिगत उपाय थीं, जबकि पेटीएम का मुख्य भुगतान, दुकानदारों से जुड़ाव और वितरण कारोबार स्वतंत्र रूप से बढ़ रहा है। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक इक्विटीज ने कहा कि ऑफलाइन भुगतान में पेटीएम की मजबूत पकड़ और ऑनलाइन भुगतान में 15-20% मार्केट हिस्सेदारी से कंपनी को प्रो राटा प्रॉफिट मिलेगा। इससे डेट-लिंक्ड पेमेंट्स का विस्तार होगा और शुद्ध भुगतान मार्जिन में सुधार आएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख