return to news
  1. Paytm Q1 Results Preview: जून तिमाही में कैसे रहेंगे नतीजे? प्रॉफिट-रेवेन्यू को लेकर ये है अनुमान

मार्केट न्यूज़

Paytm Q1 Results Preview: जून तिमाही में कैसे रहेंगे नतीजे? प्रॉफिट-रेवेन्यू को लेकर ये है अनुमान

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 22, 2025, 11:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm Q1 Results: ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि पेटीएम का एडजस्टेड नेट लॉस सालाना आधार पर औसतन ₹126.63 करोड़ रह जाएगा। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका घाटा ₹838.9 करोड़ था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा ₹539.8 करोड़ था।

शेयर सूची

Paytm

अनुमान है कि Paytm का एडजस्टेड नेट लॉस सालाना आधार पर औसतन ₹126.63 करोड़ रह जाएगा।

Paytm Q1 Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इसका रिजल्ट आज 22 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। एक्सपर्ट्स ने अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद जताई है।

पेटीएम के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक BSE पर 2.96 फीसदी बढ़कर 1,047.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 66,899.16 करोड़ रुपये हो गया है।

नतीजों को लेकर क्या है अनुमान?

ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि पेटीएम का एडजस्टेड नेट लॉस सालाना आधार पर औसतन ₹126.63 करोड़ रह जाएगा। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका घाटा ₹838.9 करोड़ था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा ₹539.8 करोड़ था।

जून तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू औसतन 31 फीसदी बढ़कर ₹1,968.15 करोड़ होने की उम्मीद है, जबकि एक साल पहले यह ₹1,501.6 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के ₹1911.5 करोड़ से 2.9 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

इन फैक्टर्स पर होगी बाजार की नजर

Paytm अब रेगुलेटरी बदलावों के बाद के एक अहम दौर में है, जहां सबकी नजर इस बात पर है कि उसका मुनाफे का ग्राफ (मार्जिन ट्रांजेक्टरी) कितना टिकाऊ रहेगा। साथ ही, FLDG (loan guarantee) में कमी का असर उसकी फाइनेंशियल सर्विस से होने वाली कमाई पर कितना पड़ेगा, यह भी अहम होगा। निवेशक यह जानना चाहेंगे कि कंपनी UPI से पैसे कैसे कमाएगी और लोन देने वाली कंपनियों के साथ उसकी आगे की साझेदारियां कैसी रहेंगी।

रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से मर्चेंट लेंडिंग (दुकानदारों को दिए जाने वाले लोन) के तेजी से बढ़ने की वजह से होगी, क्योंकि इसमें पर्सनल लोन के मुकाबले ज्यादा कमाई (टेक रेट) होती है। साथ ही, NPCI से मंजूरी मिलने के बाद यूजर बेस में धीरे-धीरे सुधार भी होगा, जिससे आमदनी और बढ़ेगी।

Paytm के शेयरों का प्रदर्शन और शेयरहोल्डिंग पैटर्न

पेटीएम के शेयरों ने मई 2025 में 310 रुपये के भाव के बाद शानदार वापसी की है और यह अब बढ़कर 1000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। फंडामेंटल में सुधार और MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीदों के बीच निवेशकों का इसपर भरोसा बढ़ा है। MSCI की घोषणा 8 अगस्त को होने की उम्मीद है, और ये बदलाव 26 अगस्त से प्रभावी होंगे।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि घरेलू म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 13.86 फीसदी कर ली, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 13.11 फीसदी थी। FII की हिस्सेदारी 55.4 फीसदी से थोड़ी कम होकर 54.9 फीसदी रह गई। संस्थागत निवेशकों में मिराए एसेट, निप्पॉन इंडिया, बंधन म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल एएमसी शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।