मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 12:45 IST
सारांश
यहां हमने One 97 Communications, Godfrey Phillips India, Laurus Labs, Force Motors और Paradeep Phosphates जैसे स्टॉक्स के बारे में बताया है। इन शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल या डबल से भी ज्यादा कर दिया।
शेयर सूची
Stock Market: इस साल निफ्टी 50 इंडेक्स अब तक महज 3.55 फीसदी ही चढ़ा है।
यहां हमने One 97 Communications, Godfrey Phillips India, Laurus Labs, Force Motors और Paradeep Phosphates जैसे स्टॉक्स के बारे में बताया है। इन शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल या डबल से भी ज्यादा कर दिया।
आज की बात करें तो BSE Sensex में 210.13 अंकों की तेजी है और यह 80,425 के करीब ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, Nifty 50 में भी 94.10 अंकों की बढ़त है और यह 24,580 के आसपास है।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने बाजार में दबाव के बावजूद पिछले एक साल में करीब 130 फीसदी का रिटर्न दिया है। Paytm Payments Services को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए RBI से मंजूरी मिल गई है।
अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। तिमाही के दौरान इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 123 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका घाटा ₹838.9 करोड़ था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा ₹539.8 करोड़ था।
तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना 28% की बढ़त के साथ ₹1918 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह ₹1,502 करोड़ था। यह वृद्धि ज्यादा सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स, बढ़े हुए GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू), और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन से हुई।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने भी अपने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 125 फीसदी का मुनाफा कराया है। कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए। इसने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना 56% की वृद्धि दर्ज की और 2:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितम्बर है।
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 223 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट में इस उछाल की वजह अधिक बिक्री है। फर्म का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 34% बढ़कर 1807 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1352 करोड़ रुपये था।
Laurus Labs ने पिछले एक साल में 102 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए, जिससे इसकी रैली को बढ़ावा मिला। जेनेरिक ड्रग मेकर और बायोटेक कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के ₹13 करोड़ से बढ़कर ₹163 करोड़ हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 31% बढ़कर ₹1570 करोड़ हो गया।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 138 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52.3 फीसदी बढ़कर ₹176.3 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में फोर्स मोटर्स ने ₹115.7 करोड़ का मुनाफा पोस्ट किया था।
इसका रेवेन्यू एक वर्ष पूर्व के ₹1885 करोड़ से 21.9 फीसदी बढ़कर ₹2297 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹249 करोड़ से 33.3% बढ़कर ₹332 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 13.2% से बढ़कर 14.4% हो गया।
Paradeep Phosphates ने पिछले एक साल में 145 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। मजबूत वित्तीय नतीजों के चलते इस शेयर पर निवेशकों ने लगातार भरोसा किया है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4726.4% की जबरदस्त वृद्धि के साथ ₹255.8 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मात्र ₹5.3 करोड़ था। अप्रैल-जून तिमाही में इसका रेवेन्यू 57.9% बढ़कर ₹3,754 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2377 करोड़ था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।