मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 12:05 IST
सारांश
Orkla India IPO: आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो कब से खुल रहा है, क्या है इसका प्राइस बैंड और लॉट साइज और इसके अलावा कंपनी का बिजनेस कितना है, कंपनी की हिस्ट्री क्या है? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

ओर्कला इंडिया आईपीओ कब से खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए?
Orkla India IPO: ओर्कला इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 1,667.54 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। इस आईपीओ में कोई भी फ्रेश इश्यू नहीं हैं और 1,667.54 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयर ही शामिल हैं। इस महीने में अब महज सात दिन बचे हैं और इस दौरान महज एक ही मेनबोर्ड आईपीओ आ रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो कब से खुल रहा है, क्या है इसका प्राइस बैंड और लॉट साइज और इसके अलावा कंपनी का बिजनेस कितना है, कंपनी की हिस्ट्री क्या है? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।
ओर्कला इंडिया आईपीओ 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जबकि बोली लगाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर होगी। तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद 3 नवंबर को इस आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की उम्मीद है। लिस्टिंग की बात करें तो मेनबोर्ड आईपीओ होने के नाते यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 नवंबर तय की गई है।
ओर्कला इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 20 है। एक रिटेलर द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,600 रुपये (20 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है। एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (280 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,04,400 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए 69 लॉट (1,380 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,07,400 रुपये है।
1996 में स्थापित, ओर्कला इंडिया लिमिटेड एक इंडियन फूड कंपनी है, जो नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने, स्नैक्स, पेय पदार्थों और मिठाइयों तक कई तरह के फूड प्रोडक्ट्स देती है। इसके पास आइकॉनिक इंडियन हेरिटेज ब्रांड्स हैं, जिसमें एमटीआर फ़ूड्स, ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स और रसोई मैजिक जैसे नाम शामिल हैं।
कंपनी देश भर के कस्टमर्स तक अपनी सर्विसेज पहुंचाती है, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसकी उपस्थिति काफी मजबूत है। इसके अलावा, यह जीसीसी देशों, अमेरिका और कनाडा जैसे लगभग 42 देशों को भी प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है। 30 जून, 2025 तक, इसकी अलग-अलग कैटेगरी में 400 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025 में, कंपनी ने प्रतिदिन औसतन 23 लाख यूनिट बेची हैं। यह भारत में अपनी मैनुफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और मलेशिया में कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग सुविधाओं में भी प्रोडक्ट्स बनाती है। 31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के पास भारत में 9 मैनुफैक्चरिंग सुविधाएं हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 182,270 टन प्रति वर्ष है। कंपनी का 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में 834 वितरकों और 1,888 उप-वितरक के साथ एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बात करें तो इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 3% की बढ़त दिखी, वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 13% बढ़ा। ओर्कला इंडिया आईपीओ का मार्केट कैप 10000.21 करोड़ रुपये है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।