मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 09:59 IST
सारांश
Beezaasan Explotech Ltd. allotment: ₹59.93 करोड़ के आईपीओ में 22.8 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 1.23 करोड़ शेयर्स के लिए लगी। खुदरा निवेशकों ने 2.26 गुना बुकिंग की।
Beezaasan Explotech के आईपीओ पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
सीमेंट, खनन और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को विस्फोटक उत्पाद सप्लाई करने वाली कंपनी Beezaasan Explotech Ltd के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट गुरुवार, 27 फरवरी को होगा। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर आखिरी दिन तक 5.42 गुना बुकिंग हो चुकी थी।
₹59.93 करोड़ के आईपीओ में 22.8 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 1.23 करोड़ शेयर्स के लिए लगी। खुदरा निवेशकों ने 2.26 गुना बुकिंग की। यहां ऑफर किए गए 11.38 लाख शेयर्स के बदले 25.67 लाख शेयर्स पर बोली लगी।
गैर-संस्थागत निवेशकों ने 22.74 लाख शेयर्स पर बोली लगी जबकि कोटा 4.88 लाख शेयर्स का रिजर्व किया गया था। यहां 4.65 गुना बुकिंग हुई।
वहीं, योग्य-संस्थागत खरीददारों का कोटा 11.52 गुना बुक हुआ। यहां 6.53 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि 75.3 लाख शेयर्स पर बोली लगी।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा शेयर्स के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
इशू नेम की लिस्ट में से 'Beezaasan Explotech Ltd' सिलेक्ट करें।
अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
सर्च बटन पर क्लिक करें।
सिलेक्ट आईपीओ ड्रॉपडाउन में से 'Beezaasan Explotech Ltd.' सिलेक्ट करें।
अपना PAN, ऐप्लिकेशन नंबर, DP IP या अकाउंट नंबर एंटर करें।
वेरिफिकेशन के लिए मांगी गई जानकारी एंटर करें।
सबमिट पर क्लिक करें।
Beezaasan Explotech IPO बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें 34.24 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का कोई हिस्सा नहीं है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹165-₹175 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 800 शेयर्स का एक लॉट है।
इस इशू के लिए Smart Horizon Capital Advisors Pvt. Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि मार्केट मेकर Rikhav Securities Ltd है। कंपनी के शेयर्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को लिस्ट हो सकते हैं।
साल 2013 में बनी कंपनी Beezaasan Explotech Ltd विस्फोटक और इससे जुड़े दूसरे उत्पाद बनाती है। यह कार्टरिज विस्फोटक जैसे स्लरी विस्फोटक, इमल्शन विस्फोटक और डेटोनेटिंग फ्यूज बनाती है। कंपनी के उत्पाद सीमेंट, खनन और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों में सप्लाई होते हैं। यह बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन और दूसरी पब्लिक सेक्टर इकाइयों को उत्पाद सप्लाई करती है।
कंपनी पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन, PESO के दिशा-निर्देशों और मानकों के तहत ऑपरेट करती है। इसके पास मैन्युफैक्चरिंग और स्टोरेज से जुड़े जरूरी लाइसेंस भी हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख