return to news
  1. NVIDIA के शेयर 4% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, कंपनी ने OpenAI में 100 अरब डॉलर निवेश करने का किया ऐलान

मार्केट न्यूज़

NVIDIA के शेयर 4% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, कंपनी ने OpenAI में 100 अरब डॉलर निवेश करने का किया ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 10:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NVIDIA और OpenAI का सौदा दो हिस्सों में बंटा है। NVIDIA पहले OpenAI में नॉन-वोटिंग शेयर्स के जरिए निवेश करेगी। उसके बाद OpenAI इस रकम का इस्तेमाल NVIDIA के चिप्स खरीदने में करेगा। कंपनी 2026 के अंत तक हार्डवेयर की सप्लाई शुरू करेगी।

NVIDIA

NVIDIA ने कहा कि वह OpenAI में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

NVIDIA share: चिप सेक्टर की दिग्गज कंपनी NVIDIA के शेयर आज 23 सितंबर को 4.46 फीसदी तक उछल गए। इस तेजी के साथ स्टॉक ने Nasdaq पर 184.55 डॉलर के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने कहा कि वह OpenAI में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी और उसे डेटा सेंटर चिप्स की सप्लाई करेगी। यह ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में दो प्रमुख कंपनियों के बीच बड़ा समझौता है। इस खबर के बाद कंपनी का मार्केट कैप 4.46 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया और NVIDIA दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

NVIDIA और OpenAI की बड़ी डील

यह सौदा दो हिस्सों में बंटा है। NVIDIA पहले OpenAI में नॉन-वोटिंग शेयर्स के जरिए निवेश करेगी। उसके बाद OpenAI इस रकम का इस्तेमाल NVIDIA के चिप्स खरीदने में करेगा। कंपनी 2026 के अंत तक हार्डवेयर की सप्लाई शुरू करेगी। पहले 1 गीगावॉट कंप्यूटिंग पावर दूसरी छमाही में नए प्लेटफॉर्म Vera Rubin पर लगाई जाएगी।

NVIDIA के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि पिछले एक दशक से NVIDIA और OpenAI एक-दूसरे को आगे बढ़ा रहे हैं। ChatGPT जैसे ब्रेकथ्रू इसी सहयोग से संभव हुए। अब यह निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनरशिप अगले स्तर की छलांग होगी, जहां 10 गीगावॉट कंप्यूटिंग पावर लगाई जाएगी।

OpenAI के CEO ने क्या कहा?

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, “भविष्य की अर्थव्यवस्था की नींव कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगी। NVIDIA के साथ मिलकर हम नए AI इनोवेशन करेंगे और उन्हें बड़े पैमाने पर लोगों व व्यवसायों तक पहुंचाएंगे।”

OpenAI अब 700 मिलियन से ज्यादा वीकली यूजर्स और दुनियाभर के छोटे-बड़े बिजनेस व डेवलपर्स में लोकप्रिय हो चुका है। यह साझेदारी OpenAI के उस मिशन को और तेज करेगी, जिसके तहत वह मानवता के लाभ के लिए आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) बनाना चाहता है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय NVIDIA का शेयर 3.97 फीसदी बढ़कर 183.61 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख