मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 11:52 IST
सारांश
दिसंबर तिमाही में NTPC Green Energy ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अपने टॉपलाइन में 4.1% की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसके EBITDA में 2.3% की गिरावट आई। सालाना आधार पर मार्जिन भी कम हुआ।
शेयर सूची
NTPC Green Energy के शेयर 11 फरवरी को अपने आईपीओ प्राइस ₹108 से नीचे फिसल गए।
दरअसल,आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर का लॉक-इन पीरियड समाप्त हो रहा है। इसके चलते स्टॉक का भाव 100 रुपये से भी नीचे आ गया। स्टॉक ने आज 96.20 रुपये के अपने 52-वीक लो को छू लिया। इसका मार्केट कैप 82,072 करोड़ रुपये है।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आज तीन महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है। इसके बाद अब कंपनी के 18.33 करोड़ शेयर या बकाया इक्विटी का 2% हिस्सा ट्रेड के लिए एलिजिबल हो गया है।
ध्यान रहे कि शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड के खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेचे जाएंगे। वे केवल ट्रेड के लिए पात्र हो जाते हैं।
दिसंबर तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अपने टॉपलाइन में 4.1% की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसके EBITDA में 2.3% की गिरावट आई। सालाना आधार पर मार्जिन भी कम हुआ।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी के आईपीओ के दौरान हिस्सेदारी बेचने के बाद, एनटीपीसी के पास वर्तमान में सब्सिडियरी कंपनी में 89% हिस्सेदारी है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 11 फरवरी को अपने आईपीओ प्राइस ₹108 से नीचे फिसल गए और तब से इस स्तर से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। पिछले सात में से छह कारोबारी दिनों में शेयर में गिरावट आई है। यह शेयर अब लिस्टिंग के बाद के अपने ऑल-टाइम हाई ₹155 से 35% से अधिक नीचे आ चुका है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख