return to news
  1. NSDL के शेयर आज ₹1240 पर हुए क्लोज, किस वजह से भागे शेयर, आगे भी बरकरार रहेगी तेजी?

मार्केट न्यूज़

NSDL के शेयर आज ₹1240 पर हुए क्लोज, किस वजह से भागे शेयर, आगे भी बरकरार रहेगी तेजी?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 16:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1 सितंबर को NSDL के शेयरों में 3.01% की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 37.25 रुपये बढ़कर 1275.40 रुपये पर क्लोज हुए। 1 सितंबर को जब मार्केट वीकेंड के बाद खुला तो पूरे दिन ही एनएसडीएल के शेयरों में हलचल देखने को मिली और आने वाले कुछ दिनों में भी यह हलचल बरकरार रह सकती है।

NSDL शेयर प्राइस

NSDL शेयर प्राइस क्यों बढ़े?

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद 1 सितंबर को NSDL (National Securities Depository Limited) के शेयरों में तेजी देखी गई। 1 सितंबर को NSDL के शेयरों में 3.01% की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 37.25 रुपये बढ़कर 1275.40 रुपये पर क्लोज हुए। 1 सितंबर को जब मार्केट वीकेंड के बाद खुला तो पूरे दिन ही एनएसडीएल के शेयरों में हलचल देखने को मिली और आने वाले कुछ दिनों में भी यह हलचल बरकरार रह सकती है।

एनएसडीएल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

एनएसडीएल ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 तय की है। 23 मई को हुई कंपनी की बैठक के दौरान 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की गई थी। कंपनी ने कहा कि अगर 29 सितंबर को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो इसका भुगतान मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। NSDL का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 1,425 रुपये है, जबकि इसका ऑलटाइम लो 880 रुपये का है। एनएसडीएल ने पिछले महीने ही स्टॉक एक्सचेंजों (BSE और NSE) पर डेब्यू किया है और इसके शेयर तब से लगातार चर्चा में रहे हैं। NSDL ने 6 अगस्त, 2025 को शेयर मार्केट में 880 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर अपनी शुरुआत की, जो BSE पर 800 रुपये के इश्यू प्राइस से 10% की वृद्धि दर्शाता है। 4,010.9 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ, NSDL ने IPO के बाद अपनी मजबूत तेजी जारी रखी, जो वर्तमान शेयर मूल्य पर इश्यू प्राइस से 58% से अधिक बढ़ गया। IPO में निवेशकों की ओर से अच्छी मांग देखी गई थी और 41 गुना से अधिक ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ था।

NSDL का Q1 नतीजे

एनएसडीएल ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में 90 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के 78 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। हालांकि, एनएसडीएल का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू पिछले साल के समान पीरियड के 337 करोड़ रुपये से 7% घटकर 312 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने स्थिर ऑपरेशनल प्रदर्शन दर्ज किया क्योंकि इसका EBITDA, 18% बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान, एनएसडीएल ने डिपॉजिटरी बिजनेस से 161 करोड़ रुपये, डेटाबेस मैनेजमेंट सर्विसेज से 18 करोड़ रुपये और बैंकिंग सर्विसेज से 133 करोड़ रुपये कमाए।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।