मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 08:39 IST
सारांश
IT Stocks: आईटी शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब आज बुधवार को अमेरिकी सरकार ग्लोबल ट्रेड पार्टनर्स पर जवाबी टैरिफ लगाने के लिए तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज इसकी घोषणा करने वाले हैं। इसके चलते अन्य देशों की ओर से ट्रेड वॉर की चिंताएं बढ़ गई हैं।
IT Stocks: इंडियन आईटी सेक्टर अपने रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका को निर्यात से कमाता है।
Tech Mahindra के शेयरों में करीब दो फीसदी की बढ़त है और यह 1,421.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Infosys में 1.52 फीसदी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर में 1.24 फीसदी, Mphasis में 1.15 फीसदी, Persistent Systems में 1.11 फीसदी, Wipro में 0.17 फीसदी और TCS में 0.09 फीसदी की मजबूती है। हालांकि, Coforge, HCL Tech और LTIMindtree के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
आईटी शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब आज बुधवार को अमेरिकी सरकार ग्लोबल ट्रेड पार्टनर्स पर जवाबी टैरिफ लगाने के लिए तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज इसकी घोषणा करने वाले हैं। इसके चलते अन्य देशों की ओर से ट्रेड वॉर की चिंताएं बढ़ गई हैं।
इंडियन आईटी सेक्टर अपने रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका को निर्यात से कमाता है। निवेशकों ने टैरिफ की घोषणा से पहले आईटी सेक्टर में खरीदारी में रुचि दिखाई। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल अब तक 14 फीसदी की गिरावट आई है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख