return to news
  1. Muhurat Trading पर दौड़े एनर्जी स्टॉक्स, पीएसयू का भी दिखा जलवा, ये शेयर बने टॉप गेनर्स

मार्केट न्यूज़

Muhurat Trading पर दौड़े एनर्जी स्टॉक्स, पीएसयू का भी दिखा जलवा, ये शेयर बने टॉप गेनर्स

विकास तिवारी

2 min read | अपडेटेड October 21, 2025, 14:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिवाली के विशेष एक घंटे के सेशन में बाजार में खरीदारी दिख रही है। सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंक उछला है। सरकारी बैंकों (PSU) के शेयरों में अच्छा माहौल है। वहीं, एथर एनर्जी (Ather Energy) का शेयर अपने 52-हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है।

stocks-to-watch-today Muhurat Trading 2025

Muhurat Trading 2025: पीएसयू स्टॉक्स का क्या है हाल?

दिवाली 2025 के पावन अवसर के साथ संवत 2082 की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय शेयर बाजार ने इस नए साल का स्वागत हरे निशान में किया है। दोपहर 1:45 बजे शुरू हुए इस एक घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) सेशन में निवेशकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है, और बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत

दोपहर 2:25 बजे (बाजार बंद होने से 20 मिनट पहले) तक के लाइव आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 84,500 के महत्वपूर्ण लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 84,484 के लेवल पर खुला था और इसने 84,665 का हाई भी छुआ।

वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) भी 25,900 के अहम पड़ाव के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। निफ्टी 25,901 पर खुला और इसने 25,934 का इंट्रा-डे हाई बनाया। बाजार का यह सकारात्मक रुख निवेशकों के लिए नए साल का शानदार संकेत दे रहा है।

PSU स्टॉक्स का जलवा बरकरार

इस शुभ मुहूर्त में सरकारी कंपनियों के शेयरों (PSU Stocks) में भी अच्छी रौनक देखी जा रही है। पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) को भी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। आज भी यह मोमेंटम जारी है। निवेशकों का भरोसा सरकारी बैंकों पर बना हुआ है, जो पिछले कुछ समय से बाजार को लीड कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि पीएसयू शेयरों का यह प्रदर्शन संवत 2082 में भी जारी रह सकता है।

Ather Energy ने तोड़ा 52-वीक हाई

आज के सत्र का एक बड़ा स्टार ईवी (EV) सेक्टर का स्टॉक एथर एनर्जी (Ather Energy) रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। शेयर 5.5% से ज्यादा उछलकर 762.2 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर (52-Week High) है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टॉप 5 गेनर्स: इंफोसिस (Infosys), सिप्ला (Cipla), अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं।
टॉप 5 लूजर्स: दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), हिंडाल्को (Hindalco), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) में हल्की कमजोरी देखी जा रही है।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख