return to news
  1. इस खबर का असर दिखा Paytm के शेयरों पर, किस वजह से बढ़े भाव?

मार्केट न्यूज़

इस खबर का असर दिखा Paytm के शेयरों पर, किस वजह से बढ़े भाव?

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 20, 2025, 11:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm Share Price: मंगलवार को मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया और इस खबर का असर आज पेटीएम के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज तेजी देखी जा सकती है।

शेयर सूची

PAYTM
--
PAYTM
--
पेटीएम के शेयर

क्यों पेटीएम के शेयरों में दिखी तेजी, किस खबर से बढ़े भाव?

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में एक्स्ट्रा शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 5% से ऊपर कर ली है। इस खबर का असर आज पेटीएम के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। बुधवार को पेटीएम के शेयरों में .5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और 7 रुपये से ज्यादा का उछाला प्रति शेयर आया, जिसके बाद पेटीएम के शेयर 11 बजे के आस-पास 1232-1233 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। म्यूचुअल फंड कंपनी ने मंगलवार को शेयर मार्केट को दी जानकारी में कहा कि उसने 11 अगस्त को खुले मार्केट से वन 97 कम्युनिकेशंस के 26,31,244 शेयर खरीदे जिससे उसकी हिस्सेदारी 0.41% बढ़ गई।

पेटीएम में मोतीलाल ओसवाल MF की हिस्सेदारी अब कितनी?

इसके बाद पेटीएम में मोतीलाल ओसवाल एमएफ की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 5.15% हो गई है। हालांकि, उसने इस शेयर ट्रांजैक्शन की वैल्यूएशन का खुलासा नहीं किया। ये शेयर मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड, ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और विभिन्न ईटीएफ योजनाओं समेत 20 से अधिक योजनाओं के जरिए खरीदे गए। मंगलवार को बीएसई पर वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर 4.58% चढ़कर 1,227.30 रुपये पर बंद हुए थे।

Paytm शेयरों का अब तक का प्रदर्शन

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो पेटीएम के शेयरों में 10.5% तक की तेजी देखने को मिली है और शेयर करीब 118 रुपये तक बढ़े हैं। वहीं पिछले एक महीने में शेयरों में 22.33% तक की तेजी देखी गई है। एक साल में पेटीएम के शेयरों ने 117% तक का रिटर्न दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख