return to news
  1. Metal Stocks: Hindustan Copper समेत कई मेटल स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी, आगे कैसा रहेगा इस सेक्टर का प्रदर्शन?

मार्केट न्यूज़

Metal Stocks: Hindustan Copper समेत कई मेटल स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी, आगे कैसा रहेगा इस सेक्टर का प्रदर्शन?

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 12, 2025, 12:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज इस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी Hindustan Copper में दिख रही है और यह 5.48 फीसदी उछलकर 376.6 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा Hindustan Zinc में 4.89 फीसदी, National Aluminium Co में 3.44 फीसदी, Tata Steel में 2.37 फीसदी और Hindalco Industries में 2.23 फीसदी की तेजी है।

शेयर सूची

Nifty Metal

Nifty Metal इंडेक्स में पिछले 3 दिनों में करीब 3.40 फीसदी की रैली आई है।

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 12 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन जमकर खरीदारी हो रही है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय Nifty Metal इंडेक्स 1.73 फीसदी बढ़कर 10,444.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इंडेक्स में शामिल 15 में से 14 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। इसकी तुलना में बेंचमार्क NIFTY50 इंडेक्स 0.44% बढ़कर 26,012.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी मेटल इंडेक्स में पिछले 3 दिनों में करीब 3.40 फीसदी की रैली आई है। पिछले 6 महीने में इस इंडेक्स ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल अब तक यह इंडेक्स 21 फीसदी चढ़ा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Hindustan Copper समेत इन शेयरों में तेजी

आज इस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी Hindustan Copper में दिख रही है और यह 5.48 फीसदी उछलकर 376.6 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा Hindustan Zinc में 4.89 फीसदी, National Aluminium Co में 3.44 फीसदी, Tata Steel में 2.37 फीसदी और Hindalco Industries में 2.23 फीसदी की तेजी है। Vedanta, SAIL, JSW Steel, NMDC और JSL जैसे शेयर भी 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

मेटल कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत

HSBC की हाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ज्यादातर मेटल कंपनियों की बैलेंस शीट अब काफी मजबूत है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने कर्ज को कम किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में इन कंपनियों की संभावनाएं भी बेहतर दिख रही हैं, क्योंकि देश में शहरीकरण तेज हो रहा है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ रहा है, हाउसिंग निर्माण चल रहा है और इंडस्ट्रियल विस्तार लगातार जारी है। इन सब वजहों से मेटल की मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।

एल्युमिनियम सेक्टर से काफी उम्मीद

HSBC ने विशेष रूप से एल्युमिनियम सेक्टर को लेकर सकारात्मक नजरिया दिया है। उनका कहना है कि Hindalco और NALCO जैसी एल्युमिनियम कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है। रिपोर्ट का तर्क है कि एल्युमिनियम उनकी सबसे पसंदीदा कमोडिटी है, क्योंकि चीन ने नई क्षमता बढ़ाने पर रोक लगाई है और वैश्विक स्तर पर इसकी मांग स्थिर बनी हुई है।

चांदी और स्टील से क्या है उम्मीदें?

HSBC ने यह भी कहा कि चांदी की कीमतें निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते मजबूत रह सकती हैं। स्टील के बारे में राय यह है कि यह एक चक्रीय (cyclical) सेक्टर है, जिसकी मांग मौसम और व्यापार चक्र के अनुसार बदलती रहती है, लेकिन भारत में 12% की सेफगार्ड ड्यूटी घरेलू स्टील कंपनियों को कमाई में सहारा देती है। वहीं, कोयला और आयरन ओर का भविष्य थोड़ा कमजोर माना गया है, क्योंकि इनकी सप्लाई और डिमांड का संतुलन उतना तंग नहीं है।

मेटल शेयरों में हाल की तेजी की एक वजह यह भी है कि कई कंपनियों ने सकारात्मक बिजनेस अपडेट दिए हैं, और दूसरी ओर कॉपर और सिल्वर जैसी कई कमोडिटीज में बढ़त देखने को मिली है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

Vedanta में क्यो हो रही है खरीदारी

Vedanta के शेयर शुक्रवार को लगभग 1.80% ऊपर थे और ₹538.90 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी ने बताया कि उसे Genjana Nickel, Chromium और PGE Block के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है, जिससे उसके क्रिटिकल मिनरल्स पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी। इस साल की शुरुआत से अब तक Vedanta का शेयर लगभग 21% बढ़ चुका है।

Tata Steel ने हाल ही में घोषणा की कि उसके बोर्ड ने Thriveni Pellets Pvt Ltd में 50.01% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमत लगभग ₹636 करोड़ तक होगी। कंपनी ने यह भी बताया कि वह भारत के बिजनेस को ध्यान में रखते हुए वॉल्यूम ग्रोथ, डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स, चुनिंदा खनन संपत्तियों और भविष्य के लिए टिकाऊ स्टील उत्पादन तकनीकों में निवेश पर जोर देगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख