return to news
  1. Meesho के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट, शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही बढ़ी बिकवाली

मार्केट न्यूज़

Meesho के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट, शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही बढ़ी बिकवाली

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 11:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Meesho share price: मीशो के शेयर की कीमत में यह तेज गिरावट आज एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने के कारण आई है। मीशो IPO 3 से 5 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसके बाद 10 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग हुई।

शेयर सूची

Meesho

Meesho का शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 111 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Meesho share: करीब एक महीने पहले मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी मीशो लिमिटेड के शेयरों में आज 07 जनवरी को लोअर सर्किट लग गया है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी टूटकर 173.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड की समय सीमा खत्म हो गई है। इस खबर के बाद आज इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 78,167.43 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 254.65 रुपये और 52-वीक लो 153.95 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है पूरा मामला?

मीशो के शेयर की कीमत में यह तेज गिरावट आज एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने के कारण आई है। मीशो IPO 3 से 5 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसके बाद 10 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग हुई। नतीजतन, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 1 महीने की लॉक-इन अवधि आज खत्म हो गई है। लॉक-इन खत्म होने के बाद निवेशकों को अपने शेयर बेचने या होल्ड करने की छूट मिल जाती है।

आज करीब 2% यानी लगभग 10.99 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बाजार में इतने बड़े पैमाने पर शेयरों के आने की संभावना से निवेशकों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

IPO निवेशक अभी भी मुनाफे में

आज की गिरावट के बावजूद Meesho का शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 111 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यानी जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले थे वे अब भी मुनाफे में हैं।

Meesho ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की थी। NSE पर इसका शेयर करीब 46% प्रीमियम के साथ 162.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी जारी रही और 18 दिसंबर को यह 254.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

लेकिन इतने कम समय में शेयर के दाम तेजी से बढ़ने के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी। इसी प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर अपने हालिया ऑल-टाइम हाई से करीब 28% तक टूट चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख