return to news
  1. Maruti Suzuki India के शेयरों में खरीदारी, कंपनी अप्रैल से बढ़ाएगी कार की कीमतें

मार्केट न्यूज़

Maruti Suzuki India के शेयरों में खरीदारी, कंपनी अप्रैल से बढ़ाएगी कार की कीमतें

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 12:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्च के बीच उसने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार फीसदी तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

शेयर सूची

Maruti Suzuki India घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो K-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है।

Maruti Suzuki India घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो K-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है।

Maruti Suzuki India Share Price: मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 17 मार्च को करीब 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 0.20 फीसदी बढ़कर 11520.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मारुति सुजुकी के शेयरों का 52-वीक हाई 13675 रुपये और 52-वीक लो 10725 रुपये है।

Maruti Suzuki India बढ़ाएगी अपनी कारों के दाम

दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कार की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्च के बीच उसने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार फीसदी तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

Maruti Suzuki India ने प्राइस हाइक के फैसले पर क्या कहा?

Maruti Suzuki India ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है।

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो K-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है। कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से कई मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख