return to news
  1. Manoj Jewellers और Srigee DLM का IPO खुला, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल

मार्केट न्यूज़

Manoj Jewellers और Srigee DLM का IPO खुला, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 11:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Manoj Jewellers IPO: मनोज ज्वेलर्स आईपीओ के जरिए 16.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए ऑफर प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है। निवेशक कम से कम 2000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

Upcoming IPO: सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होने की उम्मीद है।

Upcoming IPO: सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होने की उम्मीद है।

IPO: आज 5 मई को दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें Manoj Jewellers और Srigee DLM शामिल हैं। ये दोनों ही आईपीओ BSE SME इश्यू हैं, जिनमें 7 मई तक निवेश का मौका रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, दोनों SME इश्यू की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 12 मई तय की गई है। यहां इन दोनों आईपीओ की पूरी जानकारी दी गई है।

Manoj Jewellers IPO

मनोज ज्वेलर्स आईपीओ के जरिए 16.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए ऑफर प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है।

निवेशक कम से कम 2000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम 108000 रुपये का निवेश करना होगा। एस मनोजकुमार, राज कुमारी एम, एस सुनील और शालू कंपनी के प्रमोटर हैं।

मनोज ज्वैलर्स लिमिटेड साल 2007 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी सोने और हीरे से बने कई आभूषणों के खुदरा व्यापार में लगी हुई है। इनमें झुमके, अंगूठियां, हार, कंगन और पेंडेंट जैसे आइटम शामिल हैं। कंपनी समय पर डिलीवरी और प्रतिस्पर्धी कीमतों के माध्यम से प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सुनिश्चित करती है।

Srigee DLM IPO

Srigee DLM की आईपीओ के तहत 16.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के तहत 17.14 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।

आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को इसमें 118800 रुपये का निवेश करना होगा। श्री शशिकांत सिंह और श्रीमती सुचित्रा सिंह कंपनी के प्रमोटर हैं।

Srigee DLM प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 20 दिसंबर 2005 को Srigee Enterprises प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी। शुरुआत में यह कंपनी घरेलू उपयोग की वस्तुओं के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग का काम करती थी। साल 2013 तक इसने होम अप्लायंस मोल्डिंग के क्षेत्र में भी विस्तार कर लिया और नई इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनों की मदद से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया।

Srigee DLM प्राइवेट लिमिटेड एक डिज़ाइन-आधारित मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बली सेवाएं देने वाली कंपनी है, जो खासतौर पर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, टूल रूम और डाई मैन्युफैक्चरिंग, मोबाइल फोन की असेम्बली और पॉलिमर कंपाउंडिंग व ट्रेडिंग में विशेषज्ञता रखती है।

यह कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम अप्लायंस, ऑटोमोटिव पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती और भरोसेमंद मैन्युफैक्चरिंग समाधान प्रदान करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।