मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 14, 2025, 14:09 IST
सारांश
Manappuram Finance Shares: वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ-साथ कंपनी ने ₹2 की फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर ₹1 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
शेयर सूची
Manappuram Finance के उम्मीद से कमजोर नतीजों ने तोड़े शेयर्स।
गोल्ड लोन से लेकर गाड़ियों को फाइनेंस करने तक की सेवाएं देने वाली नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (Non Banking Finance Company) Manappuram Finance के शेयर्स शुक्रवार को स्टॉक मार्केट पर बुरी तरह लुढ़क गए। कंपनी ने एक दिन पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि दिसंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2024-15 की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट आधा रह गया था।
इसका असर शुक्रवार को देखा गया जब कंपनी के शेयर्स 10% से ज्यादा का गोता लगा बैठे। Manappuram Finance के शेयर्स दोपहर 1:40 पर 10.18% की भारी गिरावट के साथ ₹174.31 की कीमत पर ट्रेड कर रहे थे। एक दिन पहले गुरुवार को ये 1.38% के इजाफे के साथ ₹194.06 के दाम पर बंद हुए थे।
Manappuram के माइक्रोफाइनेंस बिजनेस की परफॉर्मेंस तीसरी तिमाही में खास नहीं रही है। कंपनी की ऑपरेशन्स से कुल आमदनी 2.8% की बढ़त के साथ ₹2559.72 से ₹2633.1 करोड़ पर आ पहुंची। हालांकि, इसका कंसॉलिडेटेड नट प्रॉफिट 51.3% की गिरावट के साथ ₹278.46 करोड़ पर आ गिरा जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹525.07 करोड़ था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर में ही कंपनी पर बैन लगा दिया था जो जनवरी, 2025 में हटाया गया। केंद्रीय बैंक ने फंडिंग कॉस्ट्स के ऊपर बढ़-चढ़कर प्राइसिंग और मार्क-अप्स को लेकर प्रतिबंध लगाया था। इसके चलते कंपनी की माइक्रोफाइनेंस आमदनी में 5% घाटा हुआ और यह ₹665 करोड़ पर सरक गई।
वहीं, कंपनी की माइक्रोफाइनेंस यूनिट में वापस ना आने वाले लोन और प्रविजनिंग चार गुना बढ़कर ₹473 करोड़ पर पहुंच गई जबकि कंपनी में कुल प्रविजनिंग ₹555 करोड़ हुई। हालांकि, सोने की कीमतों में उछाल आने का फायदा Manappuram को मिला है और इसके गोल्ड लोन पोर्टफोलियो से कंपनी की आमदनी 17% बढ़ गई।
वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ-साथ कंपनी ने ₹2 की फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर ₹1 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इसके लिए कंपनी ने 21 फरवरी, 2025 की रेकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस दिन जो लोग कंपनी के शेयरधारकों के ऑफिशल रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। इसका भुगतान 14 मार्च या उसके पहले तक कर दिया जाएगा।
कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 5% बढ़ गई। आमदनी के साथ-साथ Manappuram Finance ने अपने ग्लोबल मीडियम टर्म नोट प्रोग्राम के जरिए $2 अरब जुटाने के प्लान का भी ऐलान किया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख