return to news
  1. LIC Q1 Results: जून तिमाही में 5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नेट प्रीमियम इनकम में भी 5% की बढ़त

मार्केट न्यूज़

LIC Q1 Results: जून तिमाही में 5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नेट प्रीमियम इनकम में भी 5% की बढ़त

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 07, 2025, 18:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LIC Q1 Results: कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की गिरावट रही और यह BSE पर 885.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयर सूची

LIC

LIC Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया।

LIC Q1 Results: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया। FY25 की जून तिमाही में यह आंकड़ा 10,461 करोड़ रुपये था। LIC के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की गिरावट रही और यह BSE पर 885.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

LIC की नेट प्रीमियम इनकम 5% बढ़ी

LIC की नेट प्रीमियम इनकम भी सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीमाकर्ता ने इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 1.14 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध प्रीमियम आय दर्ज की थी।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में LIC का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 1,944 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1,610 करोड़ रुपये था, जो 20.75 फीसदी की वृद्धि है।

एसेट क्वालिटी में सुधार

LIC का सॉल्वेंसी रेशियो वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बढ़कर 2.17 फीसदी हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1.99 फीसदी था। इस बीच कंपनी की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है। इसका ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 21 फीसदी घटकर 8,436.5 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, नेट NPA भी 36 फीसदी घटकर 4 करोड़ रुपये पर आ गया। तिमाही के दौरान ग्रॉस NPA रेशियो 1.42 फीसदी रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1.95 फीसदी था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।