return to news
  1. LIC, Ola Electric, Mahindra & Mahindra, Sun TV: देखें, कौन सी कंपनियां करेंगी Q3FY25 के नतीजों का ऐलान

मार्केट न्यूज़

LIC, Ola Electric, Mahindra & Mahindra, Sun TV: देखें, कौन सी कंपनियां करेंगी Q3FY25 के नतीजों का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 07, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results Today: Delhivery, Century Plyboards, Edelweiss Financial, Balrampur Chini Mills समेत 190 से ज्यादा कंपनियां शुक्रवार को अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करेंगी।

ओला इलेक्ट्रिक ने दूसरी तिमाही में रिपोर्ट की थी घाटे में गिरावट।

ओला इलेक्ट्रिक ने दूसरी तिमाही में रिपोर्ट की थी घाटे में गिरावट।

करीब 200 कंपनियां शुक्रवार, 7 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं।

इनमें सरकारी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India (LIC), अग्रणी कार निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (M&M), शिप-निर्माण कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders, हाइड्रोपावर कंपनी NHPC, तेल की खोज और उत्पादन से जुड़ी Oil India, फार्मा कंपनी Alkem Laboratories, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric Mobility और हॉस्पिटल नेटवर्क Fortis Healthcare जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनके अलावा इंटिग्रेटेड ऑटोमेशन ऐंड सॉफ्टवेयर सलूशन्स देने वाली कंपनी Honeywell Automation, इनवेस्टमेंट कंपनी Cholamandalam Financial Holdings, मीडिया ग्रुप Sun TV Network, लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery, प्लाइवुड निर्माता Century Plyboards, शकर उत्पादक Balrampur Chini Mills, इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी Edelweiss Financial, एयरपोर्ट सर्विस कंपनी DreamFolks,नैचरल गैस ट्रांसमिशन कंपनी Gujarat State Petronet और डिजिटल ऐनलिटिक्स कंपनी Latent View Analytics भी दिसंबर में खत्म हुई तिमाही की आमदनी का ब्योरा जारी करेंगेे।

क्या था दूसरी तिमाही का हाल?

सरकारी बीमा कंपनी LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 3.8% की गिरावट दर्ज की थी। यह सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹7,621 करोड़ रहा था जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹7,952 करोड़ रहा था। बीमा कंपनी का कुल खर्च इस दौरान 14.42% बढ़ गया था। यह FY25 की दूसरी तिमाही में ₹2.22 लाख करोड़ पर आ गया था जबकि Q2FY24 में यह ₹1.94 लाख करोड़ था।
Mahindra & Mahindra का दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹3,840.88 करोड़ रहा था जो पिछले साल के ₹3,393.06 करोड़ की तुलना में 13.2% ज्यादा था। कंपनी की ऑपरेशन्स से स्टैंडअलोन आमदनी भी 12.94% के इजाफे के साथ ₹24,394.79 करोड़ से ₹27,553 करोड़ पर पहुंच गई थी। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर ₹3,171 करोड़ पर पहुंच गया जबकि ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड आमदनी 10% बढ़कर ₹37,689 करोड़ रही।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric Mobility का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट घाटा ₹495 करोड़ रहा था। कंपनी की कंसॉलिडेटेड आमदनी 38.5% की बढ़त के साथ ₹873 करोड़ से बढ़कर ₹1,214 करोड़ पर पहुंच गई थी। कंपनी ने कच्चे माल की कम कीमत और ज्यादा बिक्री के दम पर अपने घाटे को कम किया था।
वहीं, शिप-निर्माण से जुड़ी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders ने दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 75.7% इजाफा रेकॉर्ड किया था। यह ₹332.88 करोड़ से ₹585.08 करोड़ पर पहुंच गया था। ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी 50.8% बढ़कर ₹1,827.70 करोड़ से ₹2,756.83 करोड़ पर जा पहुंची थी।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख