मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड October 14, 2025, 09:48 IST
सारांश
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 11,607.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 11,607.01 करोड़ रुपये के 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ की बोली 7 अक्टूबर शुरू होकर 9 अक्टूबर को खत्म हुई।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का मार्केट में डेब्यू
LG Electronics Share Price: LG Electronics India Ltd. के शेयरों ने मार्केट में जबर्दस्त डेब्यू किया है। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 50% प्रीमियम के साथ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर लिस्ट हुए। इस तरह से इन्वेस्टर्स को प्रति शेयर करीब 570 रुपये का फायदा मिला है। 1140 रुपये के इश्यू प्राइस वाले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर एनएसई पर 1710.10 रुपये में लिस्ट हुए हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को सब्सक्रिप्शन के दौरान जो रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर इन्वेस्टर्स की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंची हुई थीं। दरअसल पिछले कुछ दिनों में आईपीओ मार्केट में ज्यादा दमदार लिस्टिंग देखने को नहीं मिली है, कुछ बड़े नाम जहां फ्लैट लिस्टिंग का शिकार हुए तो, वहीं कुछ को मामूली फायदा या ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का सब्सक्रिप्शन विंडो 7 अक्टूबर को खुला था, जबकि बोली लगाने का आखिरी मौका 9 अक्टूबर को था। इन्वेस्टर्स ने जमकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के लिए बोली लगाई। 10 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का अलॉटमेंट भी फाइनलाइज हो गया। चलिए एक नजर डालते हैं कि जीएमपी क्या कहता है और साथ ही कैसा रहा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का सब्सक्रिप्शन?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। 9 अक्टूबर शाम 5:05 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 3.55 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 166.51 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 22.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। सभी कैटेगरी को मिलाकर कुल 7,13,34,320 शेयर बिड के लिए ऑफर किए गए थे, जिनके मुकाबले 3,85,36,08,759 शेयरों की बोली लगी। इस तरह से 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 430 रुपये है, जिसे अंतिम बार 14 अक्टूबर यानी कि आज सुबह 08:37 बजे अपडेट किया गया था। 1140 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1570 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रॉफिट 37.72% है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 11,607.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 11,607.01 करोड़ रुपये के 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ की बोली 7 अक्टूबर शुरू होकर 9 अक्टूबर को खत्म हुई। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के लिए अलॉटमेंट स्टेटस 10 अक्टूबर को फाइनलाइज किया गया। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा, जिसकी लिस्टिंग डेट 14 अक्टूबर तय की गई है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 1140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आवेदन के लिए लॉट साइज 13 था। एक रिटेलर द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,820 रुपये (13 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) था। एसएनआईआई के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (182 शेयर) का था, जिसकी वैल्यू 2,07,480 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए 68 लॉट (884 शेयर) का है, जिसकी कुल वैल्यू 10,07,760 रुपये है। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 2,10,728 शेयरों का रिजर्वेशन भी शामिल था, जो इश्यू प्राइस पर 108 रुपये की छूट पर उपलब्ध थे। मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।