return to news
  1. LG Electronics India share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी नहीं थम रही तेजी, इस नई खबर के बाद आज भी चढ़ गए शेयर

मार्केट न्यूज़

LG Electronics India share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी नहीं थम रही तेजी, इस नई खबर के बाद आज भी चढ़ गए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 15, 2025, 10:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LG Electronics ने मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद एक नई होम अप्लायंसेज सीरीज “LG Essential Series” लॉन्च की। यह एलजी की पहली बड़ी कंज्यूमर पहल है, जो कंपनी के पब्लिक लिस्टिंग के बाद शुरू हुई है। कंपनी ने कहा कि यह सीरीज भारतीय कंज्यूमर्स की जरूरतों और सपनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

शेयर सूची

LG Electronics India

LG Electronics India: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

LG Electronics India share: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की 14 अक्टूबर को बाजार में शानदार लिस्टिंग देखी गई। इसने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया। बंपर लिस्टिंग के बाद आज 15 अक्टूबर को भी इस शेयर में तेजी नजर आ रही है। यह शेयर आज BSE पर करीब 2.40 फीसदी उछलकर 1729.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है LG Electronics के शेयरों में तेजी की वजह

LG Electronics ने मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद एक नई होम अप्लायंसेज सीरीज “LG Essential Series” लॉन्च की। यह एलजी की पहली बड़ी कंज्यूमर पहल है, जो कंपनी के पब्लिक लिस्टिंग के बाद शुरू हुई है। कंपनी ने कहा कि यह सीरीज भारतीय कंज्यूमर्स की जरूरतों और सपनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसका मकसद है कि हर घर तक इनोवेशन और खुशियां पहुंचाई जा सकें। इस सीरीज में भारतीय घरों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए चार प्रमुख प्रोडक्ट्स हैं -

  1. डबल-डोर फ्रिज – फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी और बड़ा वेजिटेबल स्टोरेज।

  2. फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन – धूल, नमी और कम पानी के दबाव जैसी भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त।

  3. रूम एयर कंडीशनर (AC) – Energy Manager+ और Diet Mode+ फीचर से कम बिजली की खपत।

  4. कन्वर्टिबल ओवन – Indian Auto Cook Menus, Air Fry और Convection मोड के साथ, ताकि खाना हेल्दी और जल्दी बने।

कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को बनाने से पहले देशभर के 1200 परिवारों से बातचीत की गई थी ताकि उनकी असली जरूरतों को समझा जा सके। यह पूरी सीरीज दो विचारों पर आधारित है- Made in India” और “Made for India, यानी यह भारत में बनी है और भारत के लोगों के लिए बनाई गई है।

LG Electronics की लिस्टिंग पर IPO निवेशकों को बंपर मुनाफा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की शेयर लिस्टिंग शानदार रही। BSE पर इसके शेयर ₹1,715 पर खुले, जो इश्यू प्राइस ₹1,140 के मुकाबले 50.43% ज्यादा था। बाद में यह बढ़कर ₹1,736.40 तक पहुंच गया। NSE पर भी स्टॉक ₹1710.10 पर लिस्ट हुआ, यानी 50% प्रीमियम के साथ।

कंपनी का ₹11,607 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें दक्षिण कोरिया की पैरेंट कंपनी ने अपनी 15% हिस्सेदारी बेची। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 54 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।

यह भारत में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ह्युंडई मोटर्स इंडिया ने लिस्टिंग की थी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया देश की एक प्रमुख होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स भारत और विदेशों में दोनों जगह बेचे जाते हैं। कंपनी अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाएं भी प्रदान करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख