return to news
  1. Lenskart IPO Subscription: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों और QIBs ने जमकर लगाया दांव

मार्केट न्यूज़

Lenskart IPO Subscription: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों और QIBs ने जमकर लगाया दांव

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड October 31, 2025, 15:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Lenskart के IPO के तहत 2,150 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। वहीं 5128.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है। आईपीओ खुलने से पहले लेंसकार्ट ने एंकर निवेशकों से ₹3268.4 करोड़ जुटाए।

Lenskart Solutions IPO

Lenskart Solutions IPO: इस आईपीओ में निवेशकों के पास 4 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Lenskart IPO Subscription: लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इसे 10.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है, जबकि ऑफर पर 9.97 करोड़ शेयर हैं। इस तरह यह कुल 1.08 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ में निवेशकों के पास 4 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 382-402 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी कुल 7278.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Lenskart Solutions IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs)- 1.42 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs)- 0.32 गुना
  • रिटेल निवेशक- 1.19 गुना
  • एम्प्लॉयीज रिजर्व- 1.01 गुना
  • टोटल- 1.08 गुना
  • (31 Oct 2025 | 03:39:00 PM)

Lenskart Solutions IPO के बारे में

Lenskart के आईपीओ के तहत 2,150 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। वहीं 5128.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है। आईपीओ खुलने से पहले लेंसकार्ट ने एंकर निवेशकों से ₹3268.4 करोड़ जुटाए, जिनमें सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्वे), ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, जेपी मॉर्गन व अन्य शामिल हैं।

अपर प्राइस बैंड पर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का वैल्यूएशन इश्यू के बाद लगभग ₹69741 करोड़ होगा। निवेशक 37 शेयरों के लॉट में और उसके बाद मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को किया जाएगा। वहीं लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 10 नवंबर तय की गई है।

Lenskart Solutions IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इश्यू आज अनलिस्टेड मार्केट में ₹69 या 17.16 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

शेयर बिक्री से मिलने वाली राशि का उपयोग लेंसकार्ट कई रणनीतिक उद्देश्यों के लिए करेगी। इसका एक बड़ा हिस्सा भारत में नए कंपनी-स्वामित्व और कंपनी-प्रबंधित (CoCo) स्टोर्स खोलने पर खर्च किया जाएगा। इसके तहत कंपनी नए स्टोर्स की स्थापना से जुड़े पूंजीगत खर्च को पूरा करेगी। इसके अलावा, इन स्टोर्स से संबंधित लीज, किराया और लाइसेंस समझौतों के भुगतान के लिए भी धन का उपयोग किया जाएगा। इससे कंपनी अपने खुद के स्टोर नेटवर्क का विस्तार और प्रबंधन सुचारू रूप से कर पाएगी।

कंपनी इस पूंजी का एक हिस्सा तकनीकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने के लिए भी इस्तेमाल करेगी, ताकि उसके डिजिटल ऑपरेशंस, डेटा सुरक्षा और ऑनलाइन सेवाएं और मजबूत हो सकें। साथ ही, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर भी खर्च किया जाएगा, जिससे कंपनी की ब्रांड पहचान और ग्राहक पहुंच बढ़े।

कंपनी भविष्य में आने वाले संभावित अवसरों को ध्यान में रखते हुए अन्य कंपनियों के अधिग्रहण के लिए भी धन सुरक्षित रखेगी। बाकी बची राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा, ताकि बिजनेस का दैनिक संचालन और विस्तार बिना किसी बाधा के जारी रह सके।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख