return to news
  1. Leela Hotels IPO Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर धड़ाम Schloss Bangalore, 7% डिस्काउंट के साथ लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Leela Hotels IPO Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर धड़ाम Schloss Bangalore, 7% डिस्काउंट के साथ लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 10:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Schloss Bangalore: भारत में Leela Palace Hotels को ऑपरेट करने वाली Schloss Bangalore के ₹3,500 करोड़ के आईपीओ के शेयर्स का अलॉटमेंट हो चुका है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 34 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14,790 है। निवेशक अधिकतम 13 लॉट में निवेश कर सकते हैं। लिस्टिंग के बाद देखना होगा कि निवेशकों को कितना नफा-नुकसान होता है।

Leela Palace Hotels ऑपरेटर Schloss Bangalore ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ही कमा लिए थे ₹1,575 करोड़।

Leela Palace Hotels ऑपरेटर Schloss Bangalore ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ही कमा लिए थे ₹1,575 करोड़।

Schloss Bangalore IPO Listing: भारत में लीला पैलेस होटेल्स (Leela Palace Hotels) को ऑपरेट करने वाली Schloss Bangalore ने आज, सोमवार 2 जून को स्टॉक एक्सचेंज पर कमजोर एंट्री की। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE (पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए।

स्टॉक एक्सचेंज पर Schloss Bangalore 7% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई। NSE पर इसका लिस्टिंग प्राइस जहां ₹406 प्रति शेयर रहा वहीं, BSE पर यह ₹406.50 प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुई। इसके आईपीओ के लिए इशू प्राइस ₹435 प्रति शेयर का था।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर शुरुआत में निवेशकों के सुस्त रिस्पॉन्स के बाद आखिरी दिन तक 4.5 गुना बुकिंग हो गई थी। इसमें योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Intitutional Buyers, QIBs) ने अपने कोटा का 7.46 गुना बुक किया था।

वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (Non institutional Investors, NIIs) ने 1.02 गुना और खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने 0.83 गुना हिस्सा बुक किया था।

IPO डीटेल्स

Schloss Bangalore IPO के लिए प्राइस बैंड ₹413-₹435 प्रति शेयर का रखा गया है। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 34 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14,790 होती है। निवेशक अधिकतम 13 लॉट में निवेश कर सकते हैं।

लिस्टिंग प्राइस सामने आने के बाद यह देखना होगा कि निवेशकों को प्रति लॉट कितना नफा-नुकसान हुआ है।

Schloss Bangalore IPO में ₹2,500 करोड़ के नए शेयर्स के साथ-साथ ₹1,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा भी है। OFS से आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं मिलेगा। इस आईपीओ ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से ही ₹1,575 करोड़ जुटा लिए थे।

Leela Hotels IPO के लिए JM Financial, BOFA Securities India, Morgan Stanley India Company, J.P. Morgan India Private, Kotak Mahindra Capital Company, Axis Capital, Citigroup Global Markets India Private Limited को बुक रनिंग लीड मैनेजर और Kfin Technologies Limited को ऑफिशल रजिस्ट्रार बनाया गया है।

क्या होगा कैपिटल का?

Schloss Bangalore का प्लान नए शेयर्स की सेल से आने वाले ₹2,500 करोड़ का इस्तेमाल पुराने बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है। पुराने बकाये और दूसरे पेमेंट के लिए कंपनी ₹2,300 करोड़ का इस्तेमाल करेगी जबकि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को IPO कैपिटल के अधिकतम 25% हिस्से से पूरा किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

साल 1986 में स्थापित Schloss Bangalore के तहत आने वाली लग्जरी होटेल चेन "The Leela" भारत की सबसे बड़ी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है। The Leela Palaces, Hotels और Resorts में 13 ऑपरेशनल होटेल्स आते हैं। इसकी 10 अहम बिजनेस में मौजूदगी है और 80% अंतरराष्ट्रीय और 59% घरेलू एयर ट्रैफिक का हिस्सा भी इसको जाता है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड

वित्तीय संकेतक (₹ करोड़)FY25FY24FY23
राजस्व1,3001,171860
कुल संपत्ति8,2667,0615,875
शुद्ध लाभ47.6(2.1)(61.6)
EBITDA700  600  423 
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।