return to news
  1. JSW Steel का शेयर 6 दिन में 8% उछला, ये हैं तेजी की अहम वजहें

मार्केट न्यूज़

JSW Steel का शेयर 6 दिन में 8% उछला, ये हैं तेजी की अहम वजहें

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 11:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Steel के शेयरों में पिछले एक महीने में 7 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 14 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 379 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

शेयर सूची

JSW Steel अगले तीन वर्षों में अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 43.5 MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

JSW Steel अगले तीन वर्षों में अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 43.5 MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

JSW Steel के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में मजबूत तेजी देखी गई है। आज 10 मार्च को यह स्टॉक दो फीसदी तक चढ़ गया। पिछले 6 कारोबारी दिनों में JSW Steel के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इस समय कंपनी के शेयर 1.79 फीसदी बढ़कर 1029.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

आज की तेजी के साथ JSW Steel का मार्केट कैप बढ़कर 2.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,063.35 रुपये और 52-वीक लो 762 रुपये है।

JSW Steel के प्रोडक्शन में सुधार

JSW Steel के कंसोलिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन में फरवरी महीने में सुधार हुआ है। शुक्रवार को फाइलिंग में कंपनी ने निवेशकों को बताया कि फरवरी 2025 में उसका क्रूड स्टील प्रोडक्शन 24.07 लाख टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12% अधिक है। इस खबर के बीच स्टॉक के लिए सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

देश में इस साल 23.32 लाख टन स्टील का उत्पादन हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है। कंपनी ने बताया कि पिछले 30 वर्षों में उसने एक छोटे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बढ़कर भारत की प्रमुख इंटीग्रेटेड स्टील कंपनी का रूप ले लिया है।

JSW Steel में तेजी की ये भी है वजहें

JSW Steel के शेयरों को गिरते अमेरिकी डॉलर इंडेक्स, चीन के प्रोत्साहन उपायों और बीजिंग द्वारा घोषित उत्पादन कटौती ने सपोर्ट दिया है। चीन, दुनिया में सबसे ज्यादा स्टील का उत्पादन करता है, ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि वह अपने स्टील प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर कटौती करेगा।

एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन में उत्पादन कटौती से अधिक सप्लाई की समस्या कम होगी और भारतीय कंपनियों के लिए स्टील की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। मांग के मामले में, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2025 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ टारगेट को लगभग 5% रखा है, जो पिछले वर्ष के समान है। इसके अलावा, चीन ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कुछ राहत उपायों की घोषणा की है।

JSW Steel की क्या है आगे की योजना?

JSW Steel की कुल क्रूड स्टील प्रोडक्शन कैपिसिटी 35.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है, जिसमें अमेरिका में 1.5 MTPA शामिल है। भारत में कंपनी की क्रूड स्टील प्रोडक्शन कैपिसिटी 32.5 MTPA है, जो विस्तार परियोजनाओं के पूरा होने पर 34.2 MTPA तक पहुंच सकती है। यह विस्तार कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी JSW विजयनगर मेटैलिक्स लिमिटेड (JVML) द्वारा किया जा रहा है।

आगे बढ़ते हुए JSW Steel अगले तीन वर्षों में अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 43.5 MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कर्नाटक के विजयनगर में स्थित इसका प्लांट भारत का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील प्रोडक्शन प्लांट है, जिसकी कुल क्षमता 17.5 MTPA है। (जिसमें निर्माणाधीन क्षमता भी शामिल है)

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख