return to news
  1. JSW स्टील का कमाल, 4 गुना बढ़ा मुनाफा, खुद का बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ा, यहां पढ़ें Q2 का पूरा ब्योरा

मार्केट न्यूज़

JSW स्टील का कमाल, 4 गुना बढ़ा मुनाफा, खुद का बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ा, यहां पढ़ें Q2 का पूरा ब्योरा

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 15:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Steel Q2 Results: JSW स्टील ने सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 307% बढ़कर ₹1646 करोड़ पर पहुंच गया, हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 25% की कमी आई है। कंपनी का रेवेन्यू ₹45,152 करोड़ रहा।

शेयर सूची

JSW Steel Q2 Results

JSW Steel Q2 Results: उत्पादन में बनाया नया कीर्तिमान

JSW Steel Q2 Results: देश की सबसे बड़ी स्टील प्रोडक्शन कंपनियों में से एक, JSW स्टील ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में उत्पादन के मामले में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कच्चे माल की लागत घटने और बिक्री बढ़ने से कंपनी के सालाना मुनाफे में 300% से भी ज्यादा का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपना कर्ज कम करने में भी सफलता हासिल की है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

JSW स्टील के लिए यह तिमाही ऐतिहासिक रही। कंपनी ने अब तक का अपना सबसे ज्यादा 7.90 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17% ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक, डोल्वी प्लांट के पूरी क्षमता से चलने और BPSL प्लांट के विस्तार से उत्पादन को यह मजबूती मिली है। उत्पादन के साथ-साथ बिक्री के आंकड़े भी शानदार रहे। कंपनी की कुल स्टील बिक्री 20% बढ़कर 7.34 मिलियन टन पर पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री 14% बढ़ी, जबकि एक्सपोर्ट में 89% का बंपर उछाल देखा गया।

मुनाफे में 307% का बंपर उछाल, लेकिन...

मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का असर कंपनी के मुनाफे पर साफ दिखा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 307% बढ़कर 1,646 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा काफी कम था। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA (ब्याज, टैक्स, और अन्य कटौतियों से पहले की कमाई) भी 39% बढ़कर 7,849 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1 FY26) के मुकाबले मुनाफे में 25% की गिरावट आई है, जिसकी मुख्य वजह स्टील की कीमतों में आई कमी यानी कम रियलाइजेशन है।

कर्ज घटाने में भी मिली कामयाबी

शानदार नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति को भी मजबूत किया है। 30 सितंबर, 2025 तक कंपनी का नेट कर्ज 697 करोड़ रुपये घटकर 79,153 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी का नेट डेट टू इक्विटी रेशियो भी सुधरकर 0.93x हो गया है, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है। यह निवेशकों के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत है।

भारतीय बाजार पर भरोसा कायम

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। मजबूत घरेलू मांग और सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने से देश में स्टील की खपत 8.9% बढ़ी है। हालांकि, कंपनी ने वैश्विक बाजार को लेकर थोड़ी चिंता जताई है। चीन में स्टील उत्पादन में कमी के बावजूद उसका निर्यात बढ़ा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ी अनिश्चितता है। इसके बावजूद JSW स्टील भारतीय बाजार की ग्रोथ को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख