return to news
  1. POSCO के साथ डील का JSW Steel के शेयरों पर भी दिखा असर, 6 MTPA स्टील प्लांट बनाने का इरादा

मार्केट न्यूज़

POSCO के साथ डील का JSW Steel के शेयरों पर भी दिखा असर, 6 MTPA स्टील प्लांट बनाने का इरादा

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 18, 2025, 14:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जेएसडब्ल्यू स्टील और दक्षिण कोरिया के पॉस्को ग्रुप ने भारत में 60 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता का स्टील प्लांट स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए हाथ मिलाया है। इस खबर के बाद से जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में कुछ तेजी भी देखने को मिली है।

शेयर सूची

जेएसडब्ल्यू स्टील

जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में दिखी तेजी

JSW-POSCO Deal: जेएसडब्ल्यू स्टील और दक्षिण कोरिया के पॉस्को ग्रुप ने भारत में 60 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता का स्टील प्लांट स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए हाथ मिलाया है। इस खबर के बाद से जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में कुछ तेजी भी देखने को मिली है। आज जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2-3% की तेजी देखने को मिली और 21-22 रुपये की बढ़त के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 1066 के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। इस डील के बाद अगले कदम के तहत जेएसडब्ल्यू और पॉस्को प्लांट की जगह, निवेश शर्तों, संसाधन उपलब्धता और अन्य महत्वपूर्ण कारकों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जेएसडब्ल्यू स्टील ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने भारत में 60 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता वाले एकीकृत स्टील प्लांट की स्थापना की संभावना तलाशने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग हेड्स ऑफ एग्रीमेंट (HoA) यानी कि गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर साइन किया है। प्राकृतिक संसाधन आधार और लॉजिस्टिक्स फायदों को देखते हुए ओडिशा उन प्रमुख स्थानों में से एक है, जहां प्लांट लगाने पर पर विचार किया जा रहा है।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने क्या कहा

स्टील मैनुफैक्चरर ने कहा, ‘यह गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन अक्टूबर 2024 में दोनों पक्षों द्वारा साइन किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आधारित है। साथ ही प्रस्तावित 50:50 जॉइंट वेंचर के लिए व्यापक रूपरेखा पेश करता है।’ गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर मुंबई में पॉस्को होल्डिंग्स के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष ली जू-ताई और जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयंत आचार्य की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। जेएसडब्ल्यू स्टील के आचार्य ने कहा, ‘यह डील जेएसडब्ल्यू की प्रूवेन एग्जिक्यूशन क्षमताओं और मजबूत घरेलू उपस्थिति को स्टील मैनुफैक्चरिंग में पॉस्को के प्रौद्योगिकी नेतृत्व के साथ जोड़ती है। प्रस्तावित उद्यम भारत के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है और घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की सेवा के लिए एक वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी मैनुफैक्चरिंग सेंटर बनाने में मदद करेगा।’

ली जू-ताई ने क्या कहा

ली जू-ताई ने कहा, ‘भारत ग्लोबल स्टील डिमांड के भविष्य का सेंटर है। जेएसडब्ल्यू के साथ हमारा सहयोग आपसी विश्वास और साझा दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर आधारित है। यह पहल भारत के औद्योगिक विकास में सहयोग देने और दोनों संगठनों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन के प्रति उनकी कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’ यह समझौता जेएसडब्ल्यू स्टील और दक्षिण कोरिया के पॉस्को ग्रुप के बीच रणनीतिक सहयोग को गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख