मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 14:09 IST
सारांश
Jio BlackRock: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने जियो ब्लैकरॉक को चार नए इंडेक्स फंड्स के लिए मंजूरी दे दी है। इन चार इंडेक्स फंड्स के नाम क्या हैं, इनमें निवेश कैसे किया जा सकता है, चलिए समझते हैं।
शेयर सूची
जियो ब्लैकरॉक को सेबी से मिली चार नए इंडेक्स फंड लाने की मंजूरी
Securities and Exchange Board of India (SEBI) यानी कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर जियो ब्लैकरॉक को मार्केट में चार नए पैसिव फंड लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। जियो ब्लैकरॉक को जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर G-Sec इंडेक्स फंड के लिए मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी जियो ब्लैकरॉक के तीन डेट/कैश स्कीमों (ओवरनाइट, लिक्विड, मनी मार्केट) के पहले न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के बाद मिली है, जिसमें कुछ ही दिनों में लगभग 67,000 रिटेल और 90 संस्थागत निवेशकों से 17,800 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए।
यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड होगा, जिसका लक्ष्य निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की नकल करना है। इस फंड में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये का होगा और न्यू फंड ऑफर (NFO) पीरियड के दौरान या उसके बाद भी निरंतर आधार पर कोई भी अमाउंट इन्वेस्ट किया जा सकता है। इस फंड को 'वेरी हाइ' रिस्क वाली कैटेगरी में रखा गया है। यह स्कीम ग्रोथ ऑप्शन वाली एक डायरेक्ट प्लान होगी। NFO पीरियड के दौरान, कीमत 10 रुपये प्रति यूनिट होगी। इस फंड में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की 95-100% एसेट्स इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में एलॉट की जाएगी। जबकि 5% तक निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा। इसके अलावा इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स (कुल रिटर्न इंडेक्स) होगा।
यह भी एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड होगा, जो निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (TRI) के बेंचमार्क के साथ, इस फंड में ग्रोथ ऑप्शन के साथ केवल डायरेक्ट प्लान उपलब्ध है। इस स्कीम का NFO मूल्य 10 रुपये प्रति यूनिट है, और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये का है और NFO के दौरान उसके बाद कोई भी अमाउंट इन्वेस्ट किया जा सकता है। SIP के लिए, मिनिमम अमाउंट 500 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में इन्वेस्ट किया जा सकता है। इस फंड के लिए रिस्क फैक्टर को 'वेरी हाई' माना जाता है। इसके अलावा, कोई एग्जिट लोड नहीं है। एसेट एलोकेशन ऊपर बताए गए अनुसार ही है, जिसमें 95-100% निवेश निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में, और 5% तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में होगा।
यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड होगा, जो निफ्टी 8-13 ईयर G-Sec इंडेक्स की नकल/ट्रैकिंग करेगा और इसका बेंचमार्क निफ्टी 8-13 Year G-Sec इंडेक्स (TRI) होगा। यह ग्रोथ ऑप्शन के साथ केवल डायरेक्ट प्लान ही ऑफर करेगा और इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं होगा। इस फंड में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये है, और उसके बाद एनएफओ पीरियड के दौरान और निरंतर आधार पर कोई भी राशि निवेश की जा सकती है। एनएफओ के दौरान, यूनिट 10 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध होंगी। इसकी संपत्तियों का एलॉटमेंट कुछ इस तरह होगा-
निफ्टी 8-13 ईयर सरकारी प्रतिभूति सूचकांक द्वारा कवर की गई प्रतिभूतियों में 95-100%।
ऋण और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में 5% तक।
इस फंड में ब्याज दर का जोखिम अपेक्षाकृत अधिक और ऋण जोखिम अपेक्षाकृत कम है।
यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड होगा, जो निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इस फंड का एनएफओ मूल्य 10 रुपये प्रति यूनिट होगा, और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये का होगा और उसके बाद कोई भी राशि (दोनों के लिए, एनएफओ के दौरान और निरंतर आधार पर)। एसआईपी और एकमुश्त निवेश के लिए भी न्यूनतम राशि समान है। इस फंड के परिसंपत्ति एलॉटमेंट के अनुसार, 95-100% परिसंपत्तियां निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में इन्वेस्ट की जाएंगी, जबकि 5% तक ऋण और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स (TRI) होगा और इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं होगा। इस स्कीम का रिस्क 'वेरी हाई' आंका गया है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में बुधवार को करीब .35% की गिरावट देखने को मिली। शेयर 1.3 रुपये गिरकर करीब 320 रुपये पर ट्रेड होते दिखे। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जो मूल रूप से 2023 में अलग होने तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एक सहायक कंपनी थी, गुरुवार, 17 जुलाई को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।