मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 10:53 IST
सारांश
Gold price today: आज सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूती आई। जियो-पॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ के चलते ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने गोल्ड की डिमांड को बढ़ा दिया है।
शेयर सूची
Gold Price: सोने की कीमत पहली बार $3000 प्रति औंस के स्तर को पार कर गई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार आज सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूती आई। जियो-पॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ के चलते ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने गोल्ड की डिमांड को बढ़ा दिया है।
शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10 घटकर ₹89,660 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 22 कैरेट सोना ₹82,190 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में ₹110 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।
इसका असर टाइटन कंपनी, वैभव ग्लोबल और राजेश एक्सपोर्ट्स जैसी ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। आज 17 मार्च को ये शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
सोने की कीमतों में उछाल के चलते टाइटन कंपनी के शेयर BSE पर 0.32% बढ़कर 3,019 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। Vaibhav Global में करीब 1 फीसदी की तेजी दिखी और यह 215.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। Tribhovandas Bhimji Zaveri के शेयरों में 1.14 फीसदी की तेजी है और यह 164 रुपये पर है। कल्याण ज्वेलर्स में 0.44 फीसदी की तेजी आई है।
इसके अलावा, मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां भी अच्छी बढ़त के साथ ट्रेड कर रही थीं। मुथूट फाइनेंस के शेयर BSE पर 4.7 फीसदी बढ़कर ₹2300.60 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। 14 मार्च 2025 को कंपनी ने कहा कि उसने 13 मार्च 2025 को ₹1 लाख करोड़ के गोल्ड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की उपलब्धि को पार कर लिया है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाद में लाल निशान में आ गए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख