return to news
  1. ITC Q4 preview: नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू को लेकर क्या है अनुमान? रिजल्ट से पहले जानें 5 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

ITC Q4 preview: नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू को लेकर क्या है अनुमान? रिजल्ट से पहले जानें 5 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 08:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ITC Q4 preview: आईटीसी के बोर्ड की 22 मई को बैठक होनी है, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा किए जाने की भी उम्मीद है।

शेयर सूची

ITC

ITC Q4 preview: आईटीसी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में स्थिर रहा है।

ITC Q4 preview: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC आज 22 मई को तिमाही नतीजे जारी करेगी। 21 मई को आईटीसी के शेयरों में 0.44 फीसदी की मामूली गिरावट रही और यह BSE पर 432.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 5.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 500.01 रुपये है। यहां ITC से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी गई है, जिनके बारे में आपको तिमाही नतीजों से पहले जान लेना चाहिए।

1. नतीजों को लेकर क्या है अनुमान?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ITC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.8 फीसदी बढ़कर 17,371 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके पहले मार्च 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 16,579 करोड़ रुपये था। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्च 2024 के आंकड़ों में आईटीसी होटल्स के आंकड़े शामिल हैं, जिसे अब अलग एंटिटी बना दिया गया है।

Q4FY25 में नेट प्रॉफिट 4,906 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,022 करोड़ रुपये था, जो 2.3 प्रतिशत की गिरावट है।

2. ITC Dividend

इस साल की शुरुआत में FMCG कंपनी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। यह तब हुआ जब ITC होटल्स बिजनेस को कंपनी से अलग कर दिया गया था। इसके अलावा, यह डिविडेंड वर्ष के लिए अंतिम भुगतान होगा। मीटिंग में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट जैसी तारीखों पर भी निर्णय लिया जाएगा।

3. ITC के नतीजों में ये फैक्टर्स होंगे अहम

ITC के पास सिगरेट, FMCG प्रोडक्ट, पेपरबोर्ड और एग्रीकल्चर सहित कई बिजनेस हैं। कंपनी के नतीजों में निवेशकों का फोकस सिगरेट की बिक्री और प्रॉफिट मार्जिन, फूड्स और पर्सनल केयर जैसे FMCG प्रोडक्ट्स में ग्रोथ, होटल बिजनेस के अलग होने का असर और अन्य सेगमेंट के प्रदर्शन पर होगा।

4. ITC के Q3 नतीजे

पिछली तिमाही यानी Q3FY25 में ITC ने 5,638.3 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,572 करोड़ रुपये था।

तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 18,290 करोड़ रुपये रहा, जो Q3FY24 में 16864 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है। कंपनी ने 6.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था।

5. ITC के शेयरों का प्रदर्शन

ITC के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में स्थिर रहा है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 2.65 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 3 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक करीब 4 फीसदी बढ़ा है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 142 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।