return to news
  1. ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में 2% बढ़कर ₹5180 करोड़ पर पहुंचा नेट प्रॉफिट, लेकिन रेवेन्यू में 3% की गिरावट

मार्केट न्यूज़

ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में 2% बढ़कर ₹5180 करोड़ पर पहुंचा नेट प्रॉफिट, लेकिन रेवेन्यू में 3% की गिरावट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 30, 2025, 18:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ITC का सिगरेट बिजनेस से रेवेन्यू सालाना 7% बढ़कर ₹8723 करोड़ हो गया और अन्य एफएमसीजी कारोबार से रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹5,964 करोड़ हो गया। एफएमसीजी बिजनेस से इसका कुल रेवेन्यू 6.77% बढ़कर ₹14687 करोड़ हो गया।

शेयर सूची

ITC Q2

ITC Q2 Results: एफएमसीजी सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 50 बेसिस पॉइंट बढ़कर 10% हो गया।

ITC Q2 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने आज 30 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹5180 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹5078 करोड़ से 2 फीसदी अधिक है। एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू जुलाई-सितंबर की अवधि में सालाना 3.4% घटकर ₹18021 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹18,649 करोड़ था। ITC के शेयर अपनी आय की घोषणा से पहले 0.53% की गिरावट के साथ ₹419.35 पर बंद हुए।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसा रहा ITC के अलग-अलग सेगमेंट्स का प्रदर्शन

आईटीसी का सिगरेट बिजनेस से रेवेन्यू सालाना 7% बढ़कर ₹8723 करोड़ हो गया और अन्य एफएमसीजी कारोबार से रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹5,964 करोड़ हो गया। एफएमसीजी बिजनेस से इसका कुल रेवेन्यू 6.77% बढ़कर ₹14687 करोड़ हो गया। कंपनी ने कहा कि प्रीमियम सिगरेट और नए वैरिएंट्स की मांग में तिमाही के दौरान अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।

एफएमसीजी बिजनेस में मजबूत ग्रोथ

कंपनी के मुताबिक नोटबुक्स को छोड़कर एफएमसीजी बिजनेस में 8% की सालाना वृद्धि हुई। हालांकि, ज्यादा बारिश और जीएसटी सिस्टम में बदलाव जैसी दिक्कतों से कुछ असर देखा गया। ग्रोथ मुख्य रूप से स्टेपल्स, डेयरी, प्रीमियम साबुन और अगरबत्ती से आई। नोटबुक कैटेगरी अब भी सस्ते पेपर इंपोर्ट और स्थानीय प्रतिस्पर्धा से प्रभावित है।

मार्जिन में सुधार और लागत नियंत्रण

एफएमसीजी सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 50 बेसिस पॉइंट बढ़कर 10% हो गया। यह सुधार कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता और लागत नियंत्रण के प्रयासों की वजह से हुआ। कंपनी ने बताया कि तेल, गेहूं, मैदा, कोको और साबुन जैसे प्रमुख इनपुट्स की कीमतें सालाना आधार पर ऊंची बनी हुई हैं, लेकिन अब उनमें स्थिरता दिख रही है।

नए प्रोडक्ट्स और कंज्यूमर्स की प्रतिक्रिया

आईटीसी ने इस तिमाही में अपने Sunfeast Baked Creations ब्रांड के तहत प्रीमियम कुकीज और केक की नई रेंज लॉन्च की है। ये उत्पाद हाइपरलोकल सप्लाई चैन के जरिए बेचे जा रहे हैं और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

एग्री और पेपर बिजनेस का प्रदर्शन

एग्री बिजनेस में अस्थायी गिरावट रही, हालांकि पहली छमाही में सेगमेंट की आय 7% और मुनाफा 10% बढ़ा। वैल्यू-एडेड एग्री एक्सपोर्ट्स पर अमेरिका की टैरिफ नीतियों का असर पड़ा, लेकिन कंपनी नए देशों में विस्तार कर रही है।

पेपरबोर्ड्स, पेपर और पैकेजिंग सेगमेंट का मुनाफा पिछली तिमाही से 17% बढ़ा और मार्जिन में 90 बेसिस पॉइंट का सुधार हुआ। अगस्त 2025 में वर्जिन मल्टीलेयर पेपरबोर्ड पर Minimum Import Price लागू होने और चीन व चिली पर संभावित anti-dumping duties लगने से उद्योग के मार्जिन को फायदा मिलने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख