return to news
  1. ITC block deal: BAT ने बेची ₹11,613 करोड़ में ITC में अपनी 2.3% हिस्सेदारी, शेयर हुए पस्त

मार्केट न्यूज़

ITC block deal: BAT ने बेची ₹11,613 करोड़ में ITC में अपनी 2.3% हिस्सेदारी, शेयर हुए पस्त

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 13:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पीटीआई के पास मौजूद सौदे की शर्तों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने अपनी ब्रांच टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिए कोलकाता स्थित आईटीसी में हिस्सेदारी बेच दी।

शेयर सूची

आईटीसी

आईटीसी में BAT ने बेच डाली अपनी 2.3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्रिटिश मल्टीनैशनल कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT p.l.c.) ने आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी 11,613 करोड़ रुपये में बेच दी है। जिसका असर ITC के शेयर पर भी साफ नजर आ रहा है। आज आईटीसी के शेयर लाल में ही ट्रेड हो रहे हैं, शेयरों में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और प्रति शेयर करीब 13 रुपये नीचे गिरकर 420 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। पीटीआई के पास मौजूद सौदे की शर्तों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने अपनी ब्रांच टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिए कोलकाता स्थित आईटीसी में हिस्सेदारी बेच दी। लेटेस्ट ट्रांजैक्शन से पहले, बीएटी के पास अपने सहयोगियों रोथमैन्स इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज, माइडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी और टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिये आईटीसी लिमिटेड में संयुक्त रूप से 25.44% हिस्सेदारी थी।

सूत्रों ने बताया कि सौदे के अनुसार, आईटीसी के 29 करोड़ शेयर 400 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईटीसी के शेयर के मंगलवार के बंद भाव 433.90 रुपये से करीब 7.8 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस लेनदेन के नियोजन एजेंट हैं। सूत्रों ने बताया कि 29 करोड़ शेयर कंपनी में करीब 2.3% हिस्सेदारी के बराबर हैं। न्यूनतम मूल्य के आधार पर लेन-देन का कुल आकार 11,613 करोड़ रुपये या (1.36 अरब अमेरिकी डॉलर) आंका गया है।

शेयरों की बिक्री बीएसई और एनएसई पर थोक बिक्री मार्ग के तहत कई चरणों में की गई। शेयर बिक्री पूरी तरह से द्वितीयक प्रकृति की है, जिसका मतलब है कि आईटीसी को इस सौदे से कोई इनकम नहीं मिलेगी और हिस्सेदारी पूरी तरह से टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड द्वारा बेची जा रही है। विक्रेता और उसके सहयोगी बिक्री के बाद छह महीने की ‘लॉक-अप’ अवधि के अधीन होंगे।

बीएटी पीएलसी ने मंगलवार को लंदन शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड में जारी साधारण शेयर पूंजी का 2.3% हिस्सा बेचने का इरादा रखती है। यह लेन-देन बीएटी को वित्तीय मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि यह बदलाव ऋण शोधन और स्थायी शेयरधारक ‘रिटर्न’ में निवेश करने की उसकी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा।

ITC और BAT का साथ सालों पुराना

आईटीसी में बीएटी का शुरुआती निवेश 1900 के दशक की शुरुआत में हुआ था और दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध हैं। सौदा पूरा होने के बाद भी बीएटी आईटीसी का एक महत्वपूर्ण शेयरहोल्डर बना रहेगा, जिसकी आईटीसी में 23.1% हिस्सेदारी बाकी रहेगी। बीएटी के मुख्य कार्यकारी तादेउ मैरोको ने कहा, ‘आईटीसी एक आकर्षक भौगोलिक स्थिति में बीएटी का एक मूल्यवान सहयोगी है, जिसमें लॉन्ग टर्म विकास की संभावना है जहां बीएटी को दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले बाजार में पहुंच से फायदा मिलता है।’ इससे पहले ब्रिटिश मल्टीनैशनल कंपनी बीएटी पीएलसी ने मार्च 2024 में आईटीसी लिमिटेड में 3.5% हिस्सेदारी 17,485 करोड़ रुपये में बेच थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।