return to news
  1. IT Q3 Results: TCS, HCL Tech, Infosys और Coforge, कब आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे?

मार्केट न्यूज़

IT Q3 Results: TCS, HCL Tech, Infosys और Coforge, कब आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 05, 2026, 17:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बोर्ड 12 जनवरी 2026, सोमवार को बैठक करेगा। इस बैठक में कंपनी दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के ऑडिटेड स्टैंडअलोन नतीजों को मंजूरी देगी। इसके साथ ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

IT q3

IT कंपनियों के साथ तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत होगी।

IT Q3 Results: वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हमेशा की तरह आईटी कंपनियों के साथ तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत होगी। इस दौरान कई कंपनियां अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HCL Tech, Infosys और Coforge जैसी प्रमुख कंपनियों के बोर्ड मीटिंग की तारीखें तय हो चुकी हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों के नतीजे कब घोषित होंगे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बोर्ड 12 जनवरी 2026, सोमवार को बैठक करेगा। इस बैठक में कंपनी दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के ऑडिटेड स्टैंडअलोन नतीजों को मंजूरी देगी। इसके साथ ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। अगर डिविडेंड मंजूर होता है तो 17 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट होगी, यानी जिन निवेशकों के नाम उस दिन रजिस्टर में होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। TCS का ट्रेडिंग विंडो 24 दिसंबर 2025 से बंद है और नतीजों के 48 घंटे बाद फिर खुलेगा।

Infosys

Infosys का बोर्ड 13 और 14 जनवरी 2026 को बैठक करेगा। इस बैठक में दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने 16 दिसंबर 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर रखी है, जो 19 जनवरी 2026 को दोबारा खुलेगी। Infosys ने यह भी बताया है कि 14 जनवरी 2026 को निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल होगी, जिसमें नतीजों और आगे के बिजनेस आउटलुक पर बात की जाएगी।

HCL Tech

HCL Tech का बोर्ड भी 12 जनवरी 2026 को ही बैठक करेगा। इसमें दिसंबर तिमाही और नौ महीनों के अनऑडिटेड नतीजों पर चर्चा होगी। साथ ही कंपनी FY26 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला ले सकती है। HCL टेक का ट्रेडिंग विंडो 25 दिसंबर 2025 से बंद है और 12 जनवरी को नतीजे आने के 48 घंटे बाद दोबारा खुलेगा।

Coforge

Coforge का बोर्ड 22 जनवरी 2026 को बैठक करेगा। इसमें दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी और अगर डिविडेंड मंजूर होता है तो उसकी रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी। नतीजों के बाद 23 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8:15 बजे एनालिस्ट्स और निवेशकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल होने की संभावना है। Coforge का ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी 2026 से बंद रहेगा और नतीजों के 48 घंटे बाद खुलेगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख