मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 19:59 IST
सारांश
BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का SME आईपीओ Nukleus Office Solutions बिडिंग के आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा आईपीओ इन्वेस्टर्स Beezaasan Explotech IPO शेयर के एलॉटमेंट का इंतजार में दिखे।
27 फरवरी का IPO Wrap
प्राइमरी मार्केट में आज का दिन काफी सुस्त ही रहा। दो आईपीओ पर बोली लग रही थी, वह भी स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइज (SME) कैटेगरी के आईपीओ थे। एक अन्य SME आईपीओ के एलॉटमेंट स्टेटस का इन्वेस्टर्स को इंतजार है। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का SME आईपीओ Nukleus Office Solutions बिडिंग के आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा आईपीओ इन्वेस्टर्स Beezaasan Explotech IPO शेयर के एलॉटमेंट का इंतजार में दिखे। 27 फरवरी को आईपीओ मार्केट में क्या कुछ हुआ, चलिए जानते हैं-
Nukleus Office Solutions Ltd का 31.7 करोड़ रुपये का आईपीओ कमजोर मांग के बाद आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। आखिरी दिन बीएसई एसएमई आईपीओ 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल सेगमेंट में 1.7 गुना बुकिंग हुई, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) का हिस्सा 86% बुक हुआ। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने 54,000 शेयरों के लिए बिडिंग की। आईपीओ में 600 यूनिट के लॉट साइज में 234 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की गई थी। शेयरों का एलॉटमेंट 28 फरवरी को होने की उम्मीद है। Nukleus Office Solutions के शेयर 4 मार्च को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं।
Shreenath Paper Products Ltd का 23.36 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ बिडिंग के दूसरे दिन भी स्पीड नहीं पकड़ पाया । गुरुवार शाम 5 बजे बोली खत्म होने पर आईपीओ को सिर्फ 63% सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 1.18 गुना बुक किया गया, जबकि एनआईआई हिस्से को 9% सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के शेयर 3,000 यूनिट के लॉट साइज में ₹44 प्रति शेयर पर पेश किए जा रहे हैं। इश्यू के लिए बोली 28 फरवरी को बंद हो जाएगी। शेयरों का एलॉटमेंट 3 मार्च को होने की उम्मीद है। Shreenath Paper Products के शेयर 5 मार्च को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं।
Beezaasan Explotech Ltd के 59.93 करोड़ रुपये के बीएसई एसएमई आईपीओ में एलॉटमेंट की घोषणा आज दिन के अंत तक होने की उम्मीद है। इन्वेस्टर्स बीएसई या आईपीओ के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर स्थिति की जांच कर सकते हैं। Beezaasan Explotech आईपीओ यह इश्यू, जो 21 फरवरी से 25 फरवरी तक बोली के लिए खुला था, 5.4 गुना बुक किया गया था। Beezaasan Explotech स्टॉक 3 मार्च को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने उतरेगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख