return to news
  1. IPOs This Week: इस हफ्ते खुलेंगे 3 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होंगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

IPOs This Week: इस हफ्ते खुलेंगे 3 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होंगी लिस्टिंग

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 10:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nukleus Office Solutions का BSE SME आईपीओ आज 24 फरवरी को लॉन्च हो गया है। इसके तहत 31.70 करोड़ रुपये के 13.55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। आईपीओ के लिए ₹234 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है।

IPOs This Week: आईपीओ निवेशकों को आज 24 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेश के कई मौके मिलेंगे।

IPOs This Week: आईपीओ निवेशकों को आज 24 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेश के कई मौके मिलेंगे।

IPOs This Week: आईपीओ निवेशकों को आज 24 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेश के कई मौके मिलेंगे। इस हफ्ते 3 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें Nukleus Office Solutions, Shreenath Paper Products और Balaji Phosphates शामिल हैं।

इसके अलावा, इस हफ्ते 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है, जिसमें Quality Power का आईपीओ आज लिस्ट हो गया है।

Nukleus Office Solutions IPO

न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस का BSE SME आईपीओ आज 24 फरवरी को लॉन्च हो गया है। इसके तहत 31.70 करोड़ रुपये के 13.55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। आईपीओ के लिए ₹234 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है।

इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। निवेशकों के पास इसमें 27 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 4 मार्च है।

Shreenath Paper Products IPO

श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स का BSE SME आईपीओ 25 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद होगा। कंपनी का इरादा 23.36 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसके तहत 53.10 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें OFS नहीं है। ऑफर प्राइस 44 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च को होने की उम्मीद है। इस फंड का इस्तेमाल इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Balaji Phosphates IPO

बालाजी फॉस्फेट का NSE SME इश्यू 28 फरवरी को खुलेगा और 4 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी 50.11 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

आईपीओ के तहत 41.58 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 8.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को होने की उम्मीद है।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

आईपीओ का नामलिस्टिंग तारीख
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स24 फरवरी
रॉयलार्क इलेक्ट्रोड्स24 फरवरी
तेजस कार्गो इंडिया24 फरवरी
एचपी टेलीकॉम इंडिया28 फरवरी
स्वास्थ फूडटेक इंडिया28 फरवरी
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख