मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 10:20 IST
सारांश
Nukleus Office Solutions का BSE SME आईपीओ आज 24 फरवरी को लॉन्च हो गया है। इसके तहत 31.70 करोड़ रुपये के 13.55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। आईपीओ के लिए ₹234 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है।
IPOs This Week: आईपीओ निवेशकों को आज 24 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेश के कई मौके मिलेंगे।
इसके अलावा, इस हफ्ते 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है, जिसमें Quality Power का आईपीओ आज लिस्ट हो गया है।
न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस का BSE SME आईपीओ आज 24 फरवरी को लॉन्च हो गया है। इसके तहत 31.70 करोड़ रुपये के 13.55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। आईपीओ के लिए ₹234 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है।
इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। निवेशकों के पास इसमें 27 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 4 मार्च है।
श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स का BSE SME आईपीओ 25 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद होगा। कंपनी का इरादा 23.36 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसके तहत 53.10 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें OFS नहीं है। ऑफर प्राइस 44 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च को होने की उम्मीद है। इस फंड का इस्तेमाल इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
बालाजी फॉस्फेट का NSE SME इश्यू 28 फरवरी को खुलेगा और 4 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी 50.11 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
आईपीओ के तहत 41.58 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 8.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को होने की उम्मीद है।
आईपीओ का नाम | लिस्टिंग तारीख |
---|---|
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स | 24 फरवरी |
रॉयलार्क इलेक्ट्रोड्स | 24 फरवरी |
तेजस कार्गो इंडिया | 24 फरवरी |
एचपी टेलीकॉम इंडिया | 28 फरवरी |
स्वास्थ फूडटेक इंडिया | 28 फरवरी |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख