return to news
  1. IPO Market 2025: Tata Capital के साथ ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच जाएगा आईपीओ बाजार, टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड

मार्केट न्यूज़

IPO Market 2025: Tata Capital के साथ ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच जाएगा आईपीओ बाजार, टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 18:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IPO Market 2025: सितंबर तक 74 IPO के जरिए लगभग ₹85000 करोड़ जुटाए जा चुके हैं। अब Tata Capital का ₹16000 करोड़ का IPO और WeWork India का ₹3000 करोड़ का IPO आने वाला है। इनके बाद कुल राशि ₹1 लाख करोड़ पार हो जाएगी।

IPO Market 2025

IPO Market 2025: सितंबर तक 74 IPO के जरिए लगभग ₹85000 करोड़ जुटाए जा चुके हैं।

IPO Market 2025: भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन साल 2025 में भले ही कमजोर रहा हो, लेकिन इस दौरान प्राइमरी मार्केट में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। सितंबर महीने ने तो आईपीओ के मामले में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2025 में मेनबोर्ड सेगमेंट में अब तक कंपनियों ने 74 आईपीओ के जरिए लगभग 85000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अब भारत 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से कुछ आईपीओ ही दूर है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अभी साल खत्म होने में 3 और महीने बाकी हैं। यानी यह आंकड़ा आगे और बढ़ने वाला है। अब तक के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब किसी साल में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार होगा।

बड़े IPO से मिली ताकत

सितंबर तक 74 IPO के जरिए लगभग ₹85000 करोड़ जुटाए जा चुके हैं। अब Tata Capital का ₹16000 करोड़ का IPO और WeWork India का ₹3000 करोड़ का IPO आने वाला है। इनके बाद कुल राशि ₹1 लाख करोड़ पार हो जाएगी। Tata Capital का IPO 6 से 8 अक्टूबर तक और WeWork India का IPO 3 से 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

इससे पहले 2024 और 2021 में भी आईपीओ मार्केट ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। 2024 में कुल 91 IPO के जरिए ₹1.6 लाख करोड़ जुटाए गए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए साल के बचे 3 महीनों में करीब 75 हजार करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इसके अलावा, 2021 में भी 63 IPO से ₹1.19 लाख करोड़ जुटाए गए थे।

2025 में बन सकता है नया रिकॉर्ड

इस साल LG India भी अक्टूबर के पहले हफ्ते में ₹15,000 करोड़ का IPO लाने जा रही है। इससे कुल राशि ₹1.3 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच सकती है, जिससे साल 2025 IPO से पैसे जुटाने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा साल बन जाएगा।

आने वाले महीनों में ICICI Prudential, Groww, Pine Labs, Canara HSBC Life, Credila Financial और PhysicsWallah जैसे बड़े नाम भी IPO लाने की तैयारी में हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ये सभी सफल रहते हैं तो 2025 नया रिकॉर्ड बना सकता है।

क्या है IPO मार्केट में उछाल की वजह

IPO मार्केट में यह उछाल इसलिए दिख रहा है क्योंकि विदेशी निवेशक (FPIs), रिटेल निवेशक, बड़े अमीर निवेशक (HNIs) और म्यूचुअल फंड्स इसमें पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, लिस्टिंग गेन बहुत ज्यादा नहीं मिल रहा, फिर भी उत्साह बना हुआ है। एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि मार्केट करेक्शन या नई टैरिफ नीतियां इस जोश को धीमा कर सकती हैं।

सितंबर महीने में टूटे कई रिकॉर्ड

सितंबर महीने के दौरान मेनबोर्ड सेगमेंट में 24 आईपीओ खुल चुके हैं। वहीं, एक आईपीओ 30 सितंबर को आने वाला है, जिससे इस महीने मेनबोर्ड आईपीओ की कुल संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। जनवरी 1997 के बाद से किसी भी महीने में यह सबसे अधिक आईपीओ है। इन कंपनियों ने कुल 13302 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस महीने SME सेगमेंट में 56 आईपीओ आए। 2012 में छोटे बिजनेस को शेयर बाजार में एंट्री देने के लिए इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई थी, तब से यह एक महीने में सबसे अधिक SME आईपीओ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख