return to news
  1. IPO Allotment Status: HDB Financial समेत 5 आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

IPO Allotment Status: HDB Financial समेत 5 आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे चेक करें स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 01, 2025, 08:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDB Financial के IPO को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली। यह कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, Sambhv Steel Tubes का पब्लिक इश्यू कुल 28.46 गुना सब्सक्राइब हो गया। Rama Telecom को 1.61 गुना, Supertech EV को 4.40 गुना और Suntech Infra Solutions को 223.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

IPO Allotment

IPO Allotment: HDB Financial समेत 5 आईपीओ में आज 30 जून को शेयरों का अलॉटमेंट होना है।

IPO Allotment Status: आईपीओ मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल दिख रही है। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 5 आईपीओ बंद हुए। इनमें HDB Financial, Sambhv Steel Tubes, Rama Telecom, Supertech EV, Suntech Infra Solutions के आईपीओ शामिल हैं। इन आईपीओ में 30 जून को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। अगर आपने इनमें से किसी आईपीओ में निवेश किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

NSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस

BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • बीएसई वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं।
  • इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • इसके बाद Search पर क्लिक करें।

MUFG Intime India पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में कंपनियों की लिस्ट से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें।

Kfin Tech की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
  • निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

HDB Financial के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली। यह कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, Sambhv Steel Tubes का पब्लिक इश्यू कुल 28.46 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा, Rama Telecom को 1.61 गुना, Supertech EV को 4.40 गुना और Suntech Infra Solutions को 223.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख