return to news
  1. IndiGo Block Deal: राकेश गंगवाल ने फिर बेची 5.8% हिस्सेदारी, शेयरों में 3% की गिरावट

मार्केट न्यूज़

IndiGo Block Deal: राकेश गंगवाल ने फिर बेची 5.8% हिस्सेदारी, शेयरों में 3% की गिरावट

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 10:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

InterGlobe Aviation के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2.26 करोड़ शेयर या अपनी हिस्सेदारी का 5.8 फीसदी बेच दिया है। इस डील से गंगवाल को 11928 करोड़ रुपये मिले। यह लेन-देन ₹5260.5 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ।

शेयर सूची

IndiGo Block Deal: कंपनी के शेयरों में 11928 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई है।

IndiGo Block Deal: कंपनी के शेयरों में 11928 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई है।

IndiGo Block Deal: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। यह शेयर BSE पर 5283.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 11928 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई है। इस खबर के बीच स्टॉक में गिरावट नजर आ रही है। कंपनी का मार्केट कैप 2.04 लाख करोड़ रुपये है।

IndiGo Block Deal: फ्लोर प्राइस समेत पूरी जानकारी

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरग्लोब एविएशन के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2.26 करोड़ शेयर या अपनी हिस्सेदारी का 5.8 फीसदी बेच दिया है।

इस डील से गंगवाल को 11928 करोड़ रुपये मिले। यह लेन-देन ₹5260.5 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ। इस ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बिक्री को हैंडल करने के लिए टॉप ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक - गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन को शामिल किया गया है।

राकेश गंगवाल ने पहले भी की है बिकवाली

इंडिगो के को-फाउंडर गंगवाल राहुल भाटिया के साथ मतभेद के बाद लगातार अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। गंगवाल ने 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, उस समय उन्होंने कहा था कि वह चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं। बोर्डरूम से हटने के बावजूद वह इंडिगो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं। वर्तमान में, गंगवाल और फैमिली ट्रस्ट के पास इंडिगो में लगभग 13.5% हिस्सेदारी है।

IndiGo के Q4 रिजल्ट

इंटरग्लोब एविएशन ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹3068 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए ₹1895 करोड़ से 62 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इसका रेवेन्यू 24% बढ़कर ₹22,152 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹17,825 करोड़ था।

कंपनी का EBITDAR 57% बढ़कर ₹4412 करोड़ से ₹6948 करोड़ हो गया। इसका EBITDAR मार्जिन पिछले वर्ष की समान अवधि के 24.8% से 660 बेसिस प्वॉइंट्स में सुधार के साथ 31.4% हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।