return to news
  1. Infosys Q1 Results: आज होगा जून तिमाही के नतीजों का ऐलान, एक्सपर्ट्स ने बताया- कैसे रहेंगे रिजल्ट

मार्केट न्यूज़

Infosys Q1 Results: आज होगा जून तिमाही के नतीजों का ऐलान, एक्सपर्ट्स ने बताया- कैसे रहेंगे रिजल्ट

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 23, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि नतीजों की घोषणा 23 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3:45 बजे की जाएगी। नतीजों के बाद कंपनी शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। कंपनी शाम 5:30 बजे से निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ 60 मिनट की अर्निंग कॉल भी आयोजित करेगी।

शेयर सूची

Infosys Q1FY26

Infosys Q1FY26: बाजार को उम्मीद है कि इंफोसिस रेवेन्यू ग्रोथ में टियर-1 पियर्स से आगे रहेगी।

Infosys Q1 Results: आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस FY26 की पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी आज 23 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही के कमाई का ब्योरा घोषित करेगी। इसके पहले TCS और HCLTech जैसी आईटी कंपनियों के नतीजे मिले-जुले रहे। इन कंपनियों को वीक डिमांड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब निवेशकों की नजर इंफोसिस पर टिकी हुई है।

Infosys के नतीजे और प्रेस कॉन्फ्रेंस की टाइमिंग

इंफोसिस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि नतीजों की घोषणा 23 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3:45 बजे की जाएगी। नतीजों के बाद कंपनी शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। इसके अलावा, कंपनी शाम 5:30 बजे से निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ 60 मिनट की अर्निंग कॉल भी आयोजित करेगी।

इसके शेयरों में आज 0.57 फीसदी की मामूली बढ़त है और यह BSE पर 1,579 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 6.56 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे रहेंगे Infosys नतीजे

बाजार को उम्मीद है कि इंफोसिस रेवेन्यू ग्रोथ में टियर-1 पियर्स से आगे रहेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुमानों के मुताबिक इंफोसिस का रेवेन्यू ₹41753.08 करोड़ रहने की उम्मीद है, जो तिमाही आधार पर 2.02 फीसदी की वृद्धि है। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 6.20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि रेवेन्यू ग्रोथ पिछली तिमाहियों में हासिल किए गए डील में लगातार बढ़ोतरी और अधिग्रहणों की वजह से संभव है।

इंफोसिस का जून तिमाही का नेट प्रॉफिट पिछली मार्च तिमाही के मुकाबले 4.12 फीसदी घटकर ₹6,743.05 करोड़ रह जाने की उम्मीद है। वहीं, सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में औसतन 5.69 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है।

Infosys के नतीजों में फैक्टर्स पर होगी नजर

दिग्गज आईटी कंपनियां जैसे टीसीएस और एचसीएलटेक कमजोर डिमांड से जूझ रही हैं। इंफोसिस की कमेंट्री के दौरान निवेशकों की नजर कंपनी को मिलने वाली डील्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते बिजनेस में बदलाव और रिकवरी की गति पर होगी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि FY26 के गाइडेंस में कोई भी बदलाव और प्राइसिंग प्रेशर अहम फैक्टर्स हैं, जिनपर नजर रहेगी।

पिछली मार्च तिमाही में कैसे रहे थे Infosys के नतीजे?

FY25 की मार्च तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2 फीसदी घटकर ₹40925 करोड़ रह गया, जबकि इसका मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर ₹7033 करोड़ हो गया। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में Q4FY24 के 7969 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई। मार्जिन तिमाही आधार पर घटकर 21 फीसदी रह गया, जो दिसंबर तिमाही में 21.3 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40,925 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 41,764 करोड़ रुपये से 2 फीसदी की गिरावट है। सालाना आधार पर रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी अवधि के 37923 करोड़ रुपये से 8 फीसदी बढ़ा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.