return to news
  1. IGL Bonus Issue: Indraprastha Gas हर शेयर पर देगी एक बोनस शेयर फ्री, डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

IGL Bonus Issue: Indraprastha Gas हर शेयर पर देगी एक बोनस शेयर फ्री, डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 10, 2024, 16:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indraprastha Gas Limited ने बोनस शेयर्स इशू करने का ऐलान किया है। बोर्ड की मीटिंग के बाद फैसला किया गया कि 1:1 के अनुपात में शेयर्स जारी किए जाएंगे।

शेयर सूची

इजाजत मिली, तो ऐसी कोई कंपनी पहली बार जारी करेगी बोनस शेयर्स

इजाजत मिली, तो ऐसी कोई कंपनी पहली बार जारी करेगी बोनस शेयर्स

Indraprastha Gas Limited हर शेयर पर एक बोनस शेयर फ्री देगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मंगलवार को हुई बैठक के बाद इस बात पर फैसला हुआ। अभी इसके लिए रेकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने बोनस शेयर्स जारी करने का फैसला किया है।

कंपनी ने पिछले हफ्ते इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी और उसके बाद ट्रेडिंग विंडो को बैठक के 48 घंटे के बाद तक के लिए बंद कर दिया गया था।

बोनस इशू के बाद कंपनी की शेयर कैपिटल ₹140 करोड़ से ₹280 करोड़ हो जाएगी। ₹140 करोड़ को फ्री रिजर्व से कैपिटलाइज किया जाएगा ताकि बोनस इशू किया जा सके।

एक बयान में बताया गया है कि कंपनी के पास ₹8,411.74 करोड़ का फ्री रिजर्व कैपिटलाइजेशन के लिए मौजूद है। माना ज रहा है कि दो महीने में बोनस शेयर क्रेडिट हो जाएगा।

बोनस शेयर्स के चर्चा के बीच स्टॉक बाजार में कंपनी के शेयर्स पर नजर बनी रहेगी। सोमवार को ये 0.7% उछाल के साथ ₹386.65 पर ट्रेड कर रहे हैं जो अपने रेकॉर्ड हाई से 32% नीचे है।

वहीं, पिछले 2 हफ्ते में कंपनी के शेयर 22% तक ऊपर जा चुके हैं। GAIL (India) Ltd. और Bharat Petroleum Corporation Ltd(BPCL) कंपनी के प्रमोटर्स हैं।

पहली बार जारी होंगे बोनस शेयर्स

BSE के डेटा के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब भारत की ये नैचरल गैस उत्पादक कंपनी बोनस शेयर्स जारी करेगी। इसके पहले साल 2017 में कंपनी ने ₹10 के अपने शेयर्स को ₹2 के 5 शेयर्स में बांट दिया था।

गौरतलब है कि इसके पहले महानगर गैस या गुजरात गैस जैसे दूसरे मार्केट प्लेयर्स ने बोनस शेयर्स जारी नहीं किए हैं।

बढ़ाए थे दाम

पिछले महीने IGL ने ऐलान किया था कि घरेलू गैस के आवंटन में 20% कटौती की जाएगी। इससे पहले अक्टूबर में भी ऐसी ही कटौती की गई थी। माना जा रहा था कि ऐसा करने से IGL के ऑपरेशन्स और सेल्स पर असर पड़ेगा। नवंबर में कंपनी ने दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर शहरों में दाम बढ़ा दिए थे।

IGL नैचरल गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है जो दिल्ली- NCR समेत कई क्षेत्रों में खाना बनाने वाले ईंधन के अलावा गाड़ियों के ईंधन की सप्लाई करती है। 1998 में बनी कंपनी GAIL, BPCL और दिल्ली सरकार के बीच का जॉइंट वेंचर है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख