return to news
  1. IndiGo Share: कमजोर नतीजों से डगमगाया निवेशकों का भरोसा, करीब 3% टूटे शेयर, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

मार्केट न्यूज़

IndiGo Share: कमजोर नतीजों से डगमगाया निवेशकों का भरोसा, करीब 3% टूटे शेयर, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 12:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiGo Share: इंटरग्लोबल एविएशन ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 549.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए नेट प्रॉफिट से 77 फीसदी कम है। कंपनी के नेट प्रॉफिट पर नए लेबर कोड और दिसंबर 2025 में हुई बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों का असर पड़ा।

शेयर सूची

IndiGo Share

IndiGo Share: आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.84 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

IndiGo Share Price: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आज 23 जनवरी को बिकवाली का दबाव है। यह शेयर आज करीब 3 फीसदी टूट गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय BSE पर यह 4767 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल, FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद इसके शेयरों में कमजोरी दिख रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.84 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,225.05 रुपये और 52-वीक लो 4,000 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसे रहे तिमाही नतीजे

इंटरग्लोबल एविएशन ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 549.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए नेट प्रॉफिट से 77 फीसदी कम है। कंपनी के नेट प्रॉफिट पर नए लेबर कोड और दिसंबर 2025 में हुई बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों का असर पड़ा।

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसे ₹1546.5 करोड़ का नुकसान हुआ। इसमें दिसंबर की शुरुआत में हुई भारी फ्लाइट गड़बड़ियों के कारण ₹577.2 करोड़ और नए लेबर कानूनों को लागू करने के कारण ₹969.3 करोड़ शामिल हैं। इंडिगो पर फ्लाइट में रुकावटों के लिए ₹22.2 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था, जिसे उसने खास खर्चों में शामिल किया है।

दिसंबर तिमाही में डॉलर से जुड़ी भविष्य की देनदारियों (फॉरेक्स) में उतार-चढ़ाव के कारण इंडिगो पर कुल ₹1035 करोड़ का असर पड़ा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल आय बढ़कर ₹24,540.6 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹22,992.8 करोड़ थी।

हालांकि तिमाही के दौरान IndiGo का देश के एविएशन मार्केट में लगभग दो-तिहाई हिस्सा है। कंपनी ने तिमाही के दौरान ऑपरेशन से होने वाले रेवेन्यू में साल-दर-साल (YoY) 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी, जो 23,471.9 करोड़ रुपये हो गया।

इंडिगो के CEO ने क्या कहा?

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि 3 से 5 दिसंबर के बीच बड़े ऑपरेशनल व्यवधान हुए, जिससे कई उड़ानें रद्द हुईं और देरी हुई। इसके बावजूद दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी करीब ₹24,500 करोड़ रही, यानी लगभग 7% की बढ़त। इस दौरान रिपोर्टेड मुनाफा करीब ₹500 करोड़ रहा, जबकि असाधारण मदों और फॉरेक्स असर को हटाकर अंडरलाइंग प्रॉफिट ₹3,100 करोड़ रहा। दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने करीब 3.2 करोड़ यात्रियों को सफर कराया। पूरे साल में कुल 12.4 करोड़ यात्रियों ने इंडिगो से यात्रा की।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

UBS के मुताबिक निकट अवधि में इंडिगो का आउटलुक कमजोर रह सकता है, लेकिन मध्यम से लंबी अवधि में कंपनी की स्थिति मजबूत है। शुरुआती दिसंबर की दिक्कतों के बावजूद प्रदर्शन ठीक रहा। Citi ने कहा कि Q3 पर व्यवधानों का असर पड़ना तय था, लेकिन वित्तीय नुकसान अनुमान से कम रहा और यील्ड्स उम्मीद से बेहतर रहीं। हालांकि, बढ़ती लागत और 4Q में कुछ नरमी को देखते हुए अनुमान में हल्का बदलाव किया गया है।

एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि इंडिगो की ऑपरेशंस सामान्य हो रही हैं, व्यवधानों का कुल असर ज्यादा गंभीर नहीं रहा, मार्केट शेयर मजबूत है और A321 XLR विमान के साथ अंतरराष्ट्रीय रूट्स का विस्तार जारी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख