return to news
  1. IndiGo Q3 Results: कब आएगा सबसे बड़ी एयरलाइन का रिजल्ट, यहां चेक करें डेट, टाइम समेत पूरा शेड्यूल

मार्केट न्यूज़

IndiGo Q3 Results: कब आएगा सबसे बड़ी एयरलाइन का रिजल्ट, यहां चेक करें डेट, टाइम समेत पूरा शेड्यूल

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 14:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiGo Q3 Results: इस बार इंडिगो के तिमाही नतीजे खास तौर पर इसलिए अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पिछले महीने एयरलाइन को बड़े ऑपरेशनल व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। इंडिगो की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 63% से ज्यादा है।

शेयर सूची

IndiGo Q3

IndiGo Q3: नतीजों के साथ-साथ मैनेजमेंट की कमेंट्री पर भी खास नजर रहेगी।

IndiGo Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने Q3 FY26 के नतीजों का शेड्यूल जारी कर दिया है। कंपनी ने 15 जनवरी को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को होगी। इसमें 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और 9 महीनों के लिए कंपनी के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी के शेयरों में आज 0.12 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 4738.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कब और कितने बजे जारी होंगे नतीजे?

इंडिगो के Q3 FY26 नतीजे 22 जनवरी 2026 को शाम करीब 4 बजे जारी किए जाएंगे। ये नतीजे कंपनी की वेबसाइट goindigo.in के साथ-साथ NSE और BSE की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे एक 60 मिनट की कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की जाएगी, जिसमें कंपनी का सीनियर मैनेजमेंट प्रदर्शन पर चर्चा करेगा और निवेशकों व एनालिस्ट्स के सवालों के जवाब देगा। यह कॉल रिकॉर्ड भी की जाएगी और बाद में वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, साथ ही इसका ट्रांसक्रिप्ट भी जारी किया जाएगा।

IndiGo के नतीजों पर रहेगी नजर

इस बार इंडिगो के तिमाही नतीजे खास तौर पर इसलिए अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पिछले महीने एयरलाइन को बड़े ऑपरेशनल व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। इंडिगो की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 63% से ज्यादा है और फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इसके विंटर शेड्यूल में 10% की कटौती की थी। इसके अलावा DGCA की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम ने इन व्यवधानों की जांच भी की है। ऐसे में निवेशक यह जानने की कोशिश करेंगे कि इन घटनाओं का कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कितना असर पड़ा।

मैनेजमेंट की कमेंट्री पर भी फोकस

नतीजों के साथ-साथ मैनेजमेंट की कमेंट्री पर भी खास नजर रहेगी। बाजार के प्रतिभागी बीती तिमाही के प्रदर्शन, आगे के आउटलुक, ऑपरेटिंग माहौल और अन्य बिजनेस अपडेट्स को लेकर मैनेजमेंट के रुख को समझना चाहेंगे। इसके अलावा ईरान के एयरस्पेस बंद होने का असर भी इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा है।

कंपनी के अनुसार CIS देशों, यूरोप और तुर्किये के लिए उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उज्बेकिस्तान के ताशकंद, कजाकिस्तान के अल्माटी, अजरबैजान के बाकू और जॉर्जिया के त्बिलिसी के लिए कुछ फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं। यूरोपीय शहरों और इस्तांबुल की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इंडिगो ने कहा है कि उसकी टीमें स्थिति का आकलन कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश कर रही हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख