return to news
  1. एक हफ्ते में गायब हो गए शेयर बाजार से 3 लाख करोड़, टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा सबसे तगड़ा झटका

मार्केट न्यूज़

एक हफ्ते में गायब हो गए शेयर बाजार से 3 लाख करोड़, टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा सबसे तगड़ा झटका

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 28, 2025, 16:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट से देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये घट गया। आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे बड़ी कंपनी बनी रही।

शेयर सूची

indian-investors-lost-3-lakh-crore-in-single-week

बीते हफ्ते बीएसई Sensex 2,199 अंक यानी 2.66% टूट गया

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इसका असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन पर साफ नजर आया। देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर करीब 3 लाख करोड़ रुपये उड़ गया। इस गिरावट से आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

दरअसल, बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते करीब 2,200 अंक यानी 2.66% टूट गया। जब बाजार गिरता है, तो उसका सीधा असर कंपनियों के शेयर प्राइस और उनके कुल मार्केट कैप पर पड़ता है। इस बार भी यही हुआ और सभी दिग्गज कंपनियों का मूल्यांकन घट गया।

इस कंपनी को लग झटका

सबसे ज्यादा नुकसान की मार TCS पर पड़ी। कंपनी का मार्केट कैप करीब 97,600 करोड़ रुपये घटकर 10.49 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस का मूल्यांकन भी करीब 38,000 करोड़ रुपये कम हुआ और यह 6.01 लाख करोड़ रुपये रह गया। आईटी सेक्टर में इस दबाव की वजह वैश्विक मंदी की आशंका और क्लाइंट्स की ओर से खर्च घटाने की खबरें मानी जा रही हैं। वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी करीब 40,500 करोड़ रुपये घटकर 18.64 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद रिलायंस सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है।

बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में भी गिरावट दर्ज हुई। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का मार्केट कैप घटा। अकेले एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में ही 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई। फाइनेंशियल सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी कम हुआ। इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल, एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी का मार्केट कैप भी घटा। यानी इस बार बाजार की गिरावट से कोई बड़ा सेक्टर अछूता नहीं रहा।

टॉप पर बना रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज

गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी टॉप 10 की लिस्ट में रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार पर अभी कई तरह का दबाव बना हुआ है। विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। अमेरिका और यूरोप की आर्थिक नीतियों, कच्चे तेल की कीमतों और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। यही वजह है कि भारतीय बाजार पर भी असर देखने को मिल रहा है।

हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि लंबी अवधि में भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत है। त्योहारी सीजन आने वाला है, जिससे मांग बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में अभी भले ही बाजार दबाव में दिख रहा हो, लेकिन आने वाले महीनों में इसमें सुधार की गुंजाइश है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख