return to news
  1. Hyundai Motor India Q4 results: अच्छे आएंगे नतीजे या लगेगा झटका? रिजल्ट से पहले जानें 5 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Hyundai Motor India Q4 results: अच्छे आएंगे नतीजे या लगेगा झटका? रिजल्ट से पहले जानें 5 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 07:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Results: Hyundai Motor India ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 16 मई को इसकी बोर्ड मीटिंग होगी। बैठक के दौरान बोर्ड डिविडेंड घोषित करने की सिफारिश पर भी विचार करेगा। नतीजों के साथ-साथ आज कंपनी के शेयर्स पर भी निवेशकों का फोकस बना रहेगा।

शेयर सूची

Hyundai Motor India Q4 results: FY25 की चौथी तिमाही के अलावा कंपनी पूरे वित्त वर्ष का भी रिजल्ट जारी करेगी।

Hyundai Motor India Q4 results: FY25 की चौथी तिमाही के अलावा कंपनी पूरे वित्त वर्ष का भी रिजल्ट जारी करेगी।

Hyundai Motor India: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 16 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। FY25 की चौथी तिमाही के अलावा कंपनी पूरे वित्त वर्ष का भी रिजल्ट जारी करेगी। इसके अलावा, डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा। यह कंपनी पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।

तिमाही नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। यह शेयर BSE पर 2.01 फीसदी उछलकर 1836.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 11 फीसदी का उछाल आया है।

1. Hyundai Motor India ने फाइलिंग में क्या कहा?

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 16 मई को इसकी बोर्ड मीटिंग होगी। बैठक के दौरान बोर्ड डिविडेंड घोषित करने की सिफारिश पर भी विचार करेगा।

2. Hyundai Motor India: Q4FY25 के नतीजों से ये हैं उम्मीदें

FY25 की जनवरी-मार्च तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया से टॉपलाइन में मामूली बढ़त की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों की बिक्री शहरी क्षेत्रों की तुलना में बेहतर रह सकती है। इसके अलावा, निर्यात से कंपनी की कुल ग्रोथ को सहारा मिलने की संभावना है। घरेलू मांग को लेकर कंपनी का नजरिया एनालिस्ट्स और निवेशकों के लिए खास दिलचस्पी का विषय रहेगा।

3. Hyundai Motor India: Q3FY25 में कैसे रहे थे नतीजे?

हुंडई मोटर इंडिया के Q3FY25 के तिमाही नतीजे कमजोर रहे। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 1.3% घटकर ₹16,648 करोड़ रहा। EBITDA में 13.7% की गिरावट के साथ ₹1,875 करोड़ दर्ज हुआ और EBIT मार्जिन 160 बेसिस प्वाइंट घटकर 8.1% पर आ गया। शुद्ध मुनाफा भी 18.6% गिरकर ₹1,160 करोड़ रहा।

4. Hyundai Motor India ने बेची 90 लाख गाड़ियां

हुंडई मोटर इंडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है। इसने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने अब तक घरेलू बाजार में 90 लाख गाड़ियों की बिक्री पूरी कर ली है, जबकि कुल बिक्री 1.27 करोड़ यूनिट रही है, जिसमें 37 लाख यूनिट का निर्यात शामिल है।

अप्रैल 2025 में कंपनी ने कुल 60,774 गाड़ियां बेचीं, जिसमें से 44,374 यूनिट घरेलू और 16,400 यूनिट का निर्यात किया गया। अप्रैल 2024 के मुकाबले निर्यात में 21.5% की सालाना बढ़त दर्ज की गई, जबकि जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में कुल निर्यात 16% बढ़ा।

5. Hyundai Motor India का बिजनेस

अगर बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो हुंडई मोटर इंडिया की पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 12.4% की हिस्सेदारी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 13.8% हिस्सेदारी के साथ इसे पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, मारुति सुजुकी अब भी 39.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में हुंडई की हिस्सेदारी सिर्फ 5.5% है, जो इस सेगमेंट में सबसे कम मानी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।