return to news
  1. Hyundai Motor India Q4 results: मार्च तिमाही में 3.7% घटा नेट प्रॉफिट, कंपनी ने घोषित किया डिविडेंड

मार्केट न्यूज़

Hyundai Motor India Q4 results: मार्च तिमाही में 3.7% घटा नेट प्रॉफिट, कंपनी ने घोषित किया डिविडेंड

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 15:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hyundai Motor India Q4 results: कंपनी ने मार्च तिमाही में 1,614.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,677 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

शेयर सूची

Hyundai Motor India Q4 results: कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Hyundai Motor India Q4 results: कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Hyundai Motor India Q4 results: हुंडई मोटर इंडिया ने आज 16 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.7 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,614.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,677 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Hyundai Motor India का रेवेन्यू बढ़ा, डिविडेंड घोषित

मार्च तिमाही के दौरान फर्म का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.5 फीसदी बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही हुंडई इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि मैक्रो और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, उसका निर्यात कारोबार 1.63 लाख रहा, जबकि घरेलू कारोबार 5.99 लाख रहा।

CRETA ने किया बेहतर प्रदर्शन

हुंडई इंडिया ने कहा, "क्रेटा ने एक और साल लीड किया है, मिडसाइज़ SUV स्पेस में 30% से ज़्यादा मार्केट शेयर के साथ।" इसने शहरी और ग्रामीण बाज़ारों में मज़बूत पकड़ बनाई। इसने 68.5 फीसदी के साथ अपना अब तक के सबसे अधिक घरेलू SUV कंट्रीब्यूशन दर्ज किया है।

नतीजों के बीच हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है और यह 1870 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये है।

Hyundai Motor India के CEO का बयान

Hyundai Motor India के CEO Unsoo Kim ने कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 का हमारा प्रदर्शन यह दिखाता है कि हम बदलती ग्राहक उम्मीदों के अनुसार जल्दी प्रतिक्रिया देकर बाज़ार में मजबूती से टिके रह सकते हैं। CRETA Electric और Alcazar फेसलिफ्ट जैसी नई कारों की लॉन्चिंग और सभी सेगमेंट्स में समय पर अपडेट्स ने हमें प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखा।"

उन्होंने आगे कहा, "Hyundai की मजबूत ब्रांड पहचान ने हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार की चुनौतियों का सामना करने और निर्यात बनाए रखने में मदद की। बीता साल यह दिखाता है कि हमने वित्तीय मोर्चे पर भी मजबूती दिखाई। हमारा रेवेन्यू स्थिर रहा और मुनाफ़ा भी अच्छा रहा, जो बेहतर दाम और लागत पर नियंत्रण के कारण संभव हो पाया।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।