return to news
  1. HUL Demerger: 5 दिसंबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन, इन शेयरधारकों को मिलेंगे नई एंटिटी में शेयर

मार्केट न्यूज़

HUL Demerger: 5 दिसंबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन, इन शेयरधारकों को मिलेंगे नई एंटिटी में शेयर

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड December 04, 2025, 15:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HUL और Kwality Walls के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि नई एंटिटी में शेयर चाहने वाले निवेशकों को आज 4 दिसंबर को ही HUL के शेयर खरीदने होंगे। T+1 सेटलमेंट के कारण शेयर्स अगले दिन सेटल किए जाएंगे।

शेयर सूची

hul Demerger

HUL और Kwality Walls के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 तय की गई है।

HUL–Kwality Wall’s Demerger: देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) अपने आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स (Kwality Walls) को डीमर्ज करने जा रही है। इस डीमर्जर का शेयर एंटाइटलमेंट रेश्यो 1:1 रखा गया है। इसका रिकॉर्ड डेट कल 5 दिसंबर को है। HUL के शेयरों में आज 0.32 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 2462.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन शेयरधारकों को मिलेंगे नई एंटिटी के शेयर

HUL और Kwality Walls के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि नई एंटिटी में शेयर चाहने वाले निवेशकों को आज 4 दिसंबर को ही HUL के शेयर खरीदने थे। T+1 सेटलमेंट के कारण शेयर्स अगले दिन सेटल किए जाएंगे। 05 दिसंबर को कंपनी की रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के लिए इन्वेस्टर्स को आज ही शेयर खरीदने थे।

HUL ने जनवरी 2025 में अपने आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स को डीमर्ज करने के अपने प्लान की घोषणा की थी, जिसके बाद इस प्रपोजल को मई में BSE और NSE से मंजूरी मिल गई। शेयरहोल्डर्स ने भी अगस्त में अपनी मंजूरी दे दी। यह डीमर्जर 01 दिसंबर, 2025 से लागू हो गया है।

HUL और Kwality Walls के डीमर्जर का शेयर एंटाइटलमेंट रेश्यो 1:1 रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास HUL का 1 शेयर है तो आपको इसके बदले Kwality Walls यानी KWIL में 1 रुपये फेस वैल्यू का एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा।

कब होगी नई एंटिटी की लिस्टिंग

हाल ही में एक एनालिस्ट कॉल के दौरान HUL के एग्जीक्यूटिव्स ने कहा कि लिस्टिंग FY26 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2026) में होने की उम्मीद है, जो रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है। डीमर्ज हुई कंपनी भारत की लीडिंग प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में से एक है और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सेल के बिजनेस में लगी हुई है।

5 दिसंबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन

इस डीमर्जर के तहत शुक्रवार, 5 दिसंबर को BSE और NSE एक खास प्री-ओपन सेशन आयोजित किया जाएगा। इस सेशन में डीमर्जर के बाद Hindustan Unilever (HUL) के शेयर की नई कीमत तय की जाएगी। इसमें HUL के मुख्य कारोबार से आइसक्रीम बिजनेस की वैल्यू को अलग किया जाएगा, ताकि निवेशकों को शेयर की सही कीमत मिल सके।

Nifty 50 में दिखेगा Kwality Walls का शेयर

इस प्रक्रिया के दौरान Kwality Wall’s (India) Ltd को कुछ समय के लिए Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। उस दौरान निफ्टी में 50 की जगह 51 शेयर नजर आएंगे। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी, जब तक खास सेशन पूरा नहीं हो जाता।

Kwality Wall’s India को Nifty 50 में एक डमी सिंबल के साथ और जीरो कीमत पर जोड़ा जाएगा। जीरो प्राइस का मतलब यह है कि डीमर्जर के एक्स-डेट पर कंपनी के शेयर के क्लोजिंग प्राइस और स्पेशल सेशन में तय होने वाली नई कीमत के बीच का अंतर इसमें दिखाया जाएगा।

Kwality Walls का बिजनेस

Kwality Walls भारत के सबसे जाने-माने आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट ब्रांड्स में से एक है। इसका मालिकाना हक हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास है और इसने अपनी सस्ती चीजों की बड़ी रेंज के साथ पूरे देश में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। Cornetto, Feast, Paddle Pop और Magnum जैसी घर की पसंदीदा चीजों के लिए यह ब्रांड मशहूर है। यह डीमर्जर HUL की ग्लोबल रणनीति के मुताबिक किया जा रहा है। कंपनी अपने आइसक्रीम कारोबार को अलग करना चाहती है, ताकि इस सेगमेंट की असली वैल्यू सामने आ सके।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख