return to news
  1. ONGC, HPCL, Oil India... इजरायल-ईरान जंग से इन कंपनियों के शेयर्स में खलबली; कोई चढ़ा, कोई धड़ाम

मार्केट न्यूज़

ONGC, HPCL, Oil India... इजरायल-ईरान जंग से इन कंपनियों के शेयर्स में खलबली; कोई चढ़ा, कोई धड़ाम

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Crude Sensitive Stocks Today: इजरायल ईरान के बीच सैन्य टकराव के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में कच्चे तेल से जुड़ी कंपनियों पर भी है। एक और जहां तेल के एक्सप्लोरेशन से जड़ी कंपनियों के स्टॉक ऊपर चढ़ते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिफाइनिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर चिंता बनी हुई है।

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद तेल के दाम उछल गए और इसका असर कच्चे तेल से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक पर देखा जा रहा है।

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद तेल के दाम उछल गए और इसका असर कच्चे तेल से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक पर देखा जा रहा है।

Share Prices of Oil Companies: इजरायल और ईरान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 5% तक उछलकर $77.99 पर जा पहुंचे। इसके बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में तेल के व्यापार से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।

तेल एक्सप्लोरेशन से जुड़ी सरकारी कंपनियों तेल और प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation, ONGC) और ऑइल इंडिया (OIL) के शेयर्स 1.5% से ज्यादा बढ़त के साथ चढ़ते नजर आए जबकि तेल मार्केटिंग कंपनियां- Bharat Petroleum, Indian Oil और Hindustan Petroleum के शेयर्स 0.5% तक टूट गए।

कच्चे तेल के भाव बढ़ने से तेल एक्सप्लोरेशन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद रहेगी जबकि मार्केटिंग कंपनियों के रिफाइनिंग मार्जिन पर नकारात्मक असर रहेगा। इसके अलावा कच्चे तेल के मूवमेंट से जुड़ी पेंट, टायर और एविएशन सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में भी मिला-जुला ट्रेंड देखा गया।

Berger Paints के शेयर्स 0.12% चढ़ गए जबकि एशियन पेंट्स 0.35% ऊपर, IndiGo Paints 1% नीचे और Kansai Nerolac 0.6% नीचे आ गए। टायर स्पेस में MRF 0.3% नीचे, Apollo Tyres 0.95% नीचे Ceat 1.81% नीचे और Balkrishna Industries के शेयर्स 0.9% नीचे खिसक गए। InterGlobe Aviation 1% ऊपर और SpiceJet फ्लैट रेट पर ट्रेड कर रहे थे।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें दागी हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इजरायल का ‘आयरन डोम’ भी ईरान ने भेद लिया है। वहीं, IRNA न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक ईरान के रेवॉलूशनरी गार्ड्स के इंटेलिजेंस चीफ मोहम्मद कजेमी समेत तीन अधिकारी इजरायली हमले में मारे गए।

वहीं, क्षेत्रीय तनाव के कारण स्ट्रेट ऑफ हॉरमूज के बेहद अहम शिपिंग रुट में बाध और कच्चे तेल के निर्यात पर नकारात्मक असर की चिंताएं घर करने लगी हैं। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, कुवैत और कतर से निकलकर स्ट्रेट ऑफ हॉरमूज के रास्ते दुनिया का 20% तेल गुजरता है और ईरान कई बार इसे बंद करने की धमकी दे चुका है।

पिछले हफ्ते, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने चेतावनी दी कि मध्य पूर्व में सबसे खराब स्थिति में कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।